

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के दौरान एनडीए की शक्ति दिखी। देशभर से एनडीए के बड़े चेहरे पीएम मोदी के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट ऑफिस में उनके साथ दिखे। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार से लेकर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और अकाली दल प्रमुख प्रकाश सिंह बादल शामिल थे।
लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान, तमिलनाडु के डिप्टी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एजीपी के दूसरे नेता एवं उत्तर पूर्व लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के नेता भी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान उनके साथ थे।