सर्जिकल स्ट्राइक के बाद देश में जश्न तो राहुल-लालू के ऑफिस में था मातम, छाती पीटकर रो रहे थे: अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बिहार के सीतामढ़ी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और मोहनलालगंज की रैलियों में विरोधियों जमकर ली खबर |


सीतामढ़ी की रैली में अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहुल-लालू के ऑफिस में मातम पसरा हुआ था।
अमित शाह ने कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक हुई. कहीं-कहीं मातम था पर पूरा देश उत्सव मना रहा था. कहां-कहां मातम था… एक तो पाकिस्तान में था, वहां तो होना चाहिए था. दूसरा मातम राहुल बाबा और लालू-राबड़ी के आफिस में था. छाती पीट पीटकर रो रहे थे. उनको लगा कि यह चुनाव में मुद्दा बन जाएगा।
बिहार के सीतामढ़ी में रैली को संबोधित करने के बाद रविवार शाम को उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर रूख किया. पहले उन्होंने यहां बाराबंकी में फिर मोहनलाल गंज में रैली को संबोधित किया। दोनों ही रैलियों में उन्होंने एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन को आड़े हाथ लिया और कहा कि कानून व्यवस्था के मोर्चे पर अखिलेश और मायावती की सरकारें फेल रही हैं। लेकिन जब से यूपी में योगी की सरकार आई है तब गुडों में खौफ का आलम है।
बाराबंकी में बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा, ‘सपा-बसपा सरकार में गुंडों से पुलिस डरती थी. योगी की सरकार आई इन्होंने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया। आज गुंडे पुलिस से डर रहे है।

वहीं मोहनगंज में भी अमित शाह ने कुछ इसी तरह सपा-बसपा पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘यूपी में सपा-बसपा की सरकार में गुंडे खुलेआम घूमते थे, लेकिन जब से योगी की सरकार आई है तब से गुंडे पट्टा लगाकर घूमते हैं कि हमें गिरफ्तार कर लो, एनकाउंटर न करो. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम बीजेपी ने किया है।
साथ ही उन्होंने कहा, ‘बुआ-भतीजा ने बारी-बारी जब भी शासन किया, उन्होंने भ्रष्टाचार और जातिवाद करने के अलावा कुछ नहीं किया मोदी सरकार ने किसी की भी जाति नहीं पूछी, जो गरीब था उसके घर में गैस, बिजली, शौचालय पहुंचाया।
मोहनलालगंज, उत्तर प्रदेश में कहा कि- कभी सर्जिकल स्ट्राइक पर तो कभी एयर स्ट्राइक पर हाय तौबा मचाने वाली कांग्रेस, सपा और बसपा कान खोलकर सुन लें, यह मोदी जी के नेतृत्व वाला ‘न्यू इंडिया’ है, यह आतंकवादियों को उसी की भाषा में मुँहतोड़ जवाब देगा।
हमारे लिए देश पहले है आपकी तरह वोटबैंक नहीं।