Saturday, September 21, 2024

Loksabha Polls 2019, News, Politics, States, Uttar Pradesh

अयोध्या में प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का जयश्री राम, का उद्घोष कहा सावधान- “आंतकी कमजोर  सरकार  के इंतजार  में”  

बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने पहली बार अयोध्या में रैली की। इस दौरान उन्होंने जय श्री राम के नारे तो लगाए लेकिन अयोध्या में  राम मंदिर  मुद्दे से दूरी बनाकर ही दिखाई दिए। पीएम मोदी ने अयोध्या के गौरीगंज के मया बाजार में हुई रैली में  आतंकवाद  का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा। उन्होंने कहा कि नया भारत छेड़ता नहीं है कि लेकिन अगर छेड़ा तो छोड़ता भी नहीं है।

पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा, ‘श्रीलंका में अभी जो हुआ, कुछ यही स्थिति 2014 से पहले भारत में भी थी। अयोध्या में फैजाबाद में कैसे कैसे बम धमाके हुए हम कैसे भूल सकते हैं, जब देश में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी हमला होता था।’ उन्होंने कहा, ‘बीते 5 साल में इस तरह की धमाके की खबर आनी बंद हो गई है। इसका मतलब यह नहीं है कि आतंकी खत्म हो गए हैं। आतंकियां फैक्ट्री तो हमारे पड़ोस में अभी भी चल रही हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘आतंकी देश में एक कमजोर  सरकार की फिराख  में है। ये मौके की ताक में बैठे हैं इसलिए जैसे सड़कों पर लिखा रहता है कि सावधानी हटी दुर्घटना हटी, ये आतंकवाद का खेल भी ऐसा ही है। सावधानी हटी नहीं कि मौत का बुलावा आया नहीं।’

और ये वोट के लिए उन्हें छोड़ देते थे। आज ये महामिलावटी फिर से मजबूर सरकार बनाने की फिराक में है आपको चौकन्ना रहना है।’

हम एक नया भारत बना रहे हैं, ‘जो छेड़ता नहीं है लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ता भी नहीं है। खतरा सीमा के भीतर या फिर सीमा पार यह नया हिंदुस्तान घर में घुसकर मारेगा।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब आप कमल के फूल पर बटन दबाएंगे इसका मतलब आप अपने सपने बोएंगे जो साकार होंगे। मतलब आपके भीतर एक ऐसा देशभक्त उभरकर आएगा जो देश के लिए जिएगा, आपके अंदर सैनिक की आत्मा जग जाएगी जो देश के लिए जिएगा और देश के लिए मरेगा।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘योग हमारी संस्कृति का हिस्सा बरसों से है, लेकिन 21 जून को सब योग दिवस मनाए ये काम मैंने किया। कुंभ भी सालों से हो रहा है लेकिन जो दिव्यता और अद्भुत झलक इस बार दिखी वो पहली बार दिखी। जब कोरिया की फर्स्ट लेडी अयोध्या में मुख्य अतिथि बनकर आती है तो उसकी चर्चा पूरे देश में होती है। जब नेपाल के जनकपुरी से अयोध्या के लिए बस की हरी झड़ी दिखाई जाती है तो उसकी चर्चा पूरी दुनिया में होती है।’

पीएम मोदी ने एसपी-बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बहन जी ने बाबासाहेब के नाम का उपयोग किया, लेकिन उनको आदर्शों के विपरीत सब काम किया। एसपी ने डगर-डगर पर लोहिया जी का नाम लिया लेकिन अपने आचरण से न सिर्फ यूपी की कानून व्यवस्था को तहस-नहस किया बल्कि लोहिया के आदर्शों को मिट्टी में मिला दिया। लोहिया की बातों करने वालों ने कभी गरीबों और श्रमिकों को चिंता नहीं की।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले 70 साल से हर चुनाव में गरीबी हटाओ का वादा करने वाली कांग्रेस ने भी श्रमिकों की चिंता नहीं की। हमारे देश में 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों की इन पार्टियों ने कभी परवाह नहीं की। उन्होंने श्रमिकों को, गरीबों को वोट बैंक में बांटकर सिर्फ और सिर्फ अपना और परिवार का फायद कराया।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कोई गरीब अपने बच्चे को गरीब नहीं देखना चाहता, कोई चायवाला ये नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर चायवाला बने। हर गरीब आगे बढ़ना चाहता है, मजदूर आगे बढ़ना चाहता है। उसे जरूरत होती है एक संबल की, पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों और श्रमिकों के बारे में सोचा है। हमने उनकी परवाह की है उनका जीवन आसान बनाने के लिए काम किया है।’

पीएम मोदी के भाषण के दौरान समर्थकों ने जमकर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए। इसपर उन्होंने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा, ‘आप इतना प्यार दिखाते है और उधर एसपी-बीएसपी वालों का बीपी बढ़ जाता है और फिर चिल्लाएंगे कि मोदी का डॉक्टर नहीं आया।’

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels