
भीषण गर्मी में ताजमहल को देखने आ रहे सैलानियों को पीने के ठंडे पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। शाम को पांच बजे आरओ प्लांट बंद कर दिये जा रहे हैं, जिससे शाम को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों को गर्म पानी ही मिल पा रहा है। पूर्वी गेट की ओर से लगे पानी के प्लांट को आपरेटर शाम को बंद कर रहे हैं।
ताजमहल में प्रतिदिन 15 हजार सैलानी पहुंच रहे हैं। दोपहर में पारा 44 डिग्री के पास होने के कारण पर्यटक सुबह और शाम को ही पहुंच रहे हैं, लेकिन शाम को पांच बजे पेयजल प्लांट बंद कर देने से पर्यटक परेशान हैं, कई पर्यटकों ने इस पर शिकायत भी की है, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ।