
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने रियल एस्टेट पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि 1 अप्रैल 2019 से लागू नई जीएसटी दर में चल रहे प्रोजेक्ट पर आईटीसी सहित 12 फीसर जीएसटी अथवा बना आईटीसी 5 फीसदी जीएसटी लेना होगा।
कीमतों में बदलाव या बुकिंग रद्द किये जाने की स्थिति में बिल्डर को क्रेडिट नोट जारी करना होगा इस नोट में बिल्डर भुगतान किये गये टैक्स को अन्य किसी कर देनदारी में समायोजित कर सकता है, हालांकि, उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि मकान खरीदार से वसूला गया जीएसटी वापस कर दिया गया है।
ReplyForward
|