17वीं लोकसभा के चुनाव के सातवे और अंतिम चरण में 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा, इनमें पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, उत्तर प्रदेश की शेष 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की आठ और पश्चिम बंगाल की शेष 9 सीटों पर मतदान होगा। केंद्र शासित चंडीगढ़ की एकमात्र सीट भी इसमें शामिल है।

सात चरणों के मतदान में बना चुनावी चक्रव्यूह का सातवां अंतिम द्वार पार करने के लिए महारथियों ने पूरी ताकत लगायी है। चक्रव्यूह के सातों द्वार को सफलता पूर्वक जो निकल पायेगा, उसी का राजतिलक होना तय है। सातवां चक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी की वजह से महत्वपूर्ण हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं।
इस चक्र में बिहार में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, उनके सामने खड़े पूर्व फिल्म अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार जैसे बड़े नामों के भाग्य का भी फैसला इस चरण में होना है। हिमाचल प्रदेश में अनुराग ठाकुर, पंजाब में फिल्म अभिनेता सनी देयोल, चंडीगढ़ से किरण खेर, पवन बंसल जैसे प्रत्याशियों के भी भाग्य का फैसला इस अंतिम चरण में होगा। झारखंड में शिबू सोरेन जैसे दिग्गज के भाग्य भी भी इस चरण में मतदाता फैसला करेंगे।