
साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद) पर वोटिंग जारी है।
मतदाताओं की लाइनें वोट डालने के लिये लगी हुई है।
कानून मंत्री एंव पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है।
पटना में वोट देने बूथ पर पहुंचा लालू यादव का परिवारमें राबड़ी देवी व मीसा भारती सहित परिवार ने डाला वोट। जेल में रहने के कारण नहीं आ सके लालू।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेटे निशांत के साथ वोट देने पटना के बूथ पर पहुंचे। इस दौरान संदेश दिया- पहले मतदान, फिर जलपान।
मतदाताओं की लाइनें वोट डालने के लिये लगी हुई है
बिहार में 10 बजे तक 13.35% मतदान, सबसे अधिक जहानाबाद में 17 और सबसे कम पटना साहिब में 9.85% मतदान हो पाया है।
3 Attachments