लोकसभा चुनाव आगरा और उत्तर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को बड़ा झटका लगा है।
उपचुनाव में मतदान होने के बाद प्रसपा प्रत्याशी दिलीप बघेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने प्रसपा नेताओं पर चुनाव में सहयोग न करने के आरोप लगाये हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी की युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष जिस इलाके में रहते हैं, वहां बस्ता तक नहीं लगाया गया। चुनाव में जनसंपर्क के दौरान प्रसपा महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने भी साथ नहीं दिया
। पार्टी की युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली का कहना है कि पार्टी ने भरोसा करके दिलीप बघेल को टिकट दिया था, चुनाव में उन्हें सभी ने सहयोग किया,।