गांधी परिवार का गढ़ अमेठी में लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है उन्होंने अमेठी की जीत के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बधाई दी है।
दिल्ली में राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में स्मृति ईरानी को जीत के लिए बधाई दी और अपनी हार स्वीकार की। गांधी परिवार के अजेय दुर्ग कहे जाने वाले अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कड़ी चुनौती दे दी है। 55120 से अधिक वोटों से राहुल गांधी को हराया वह आगे चल रही थीं4लाख 68 हजार514 वोट अब तक गणना में प्राप्त हुए हैं जबकि राहुल गांधी को 4 लाख13 हजार394 मत अब तक की गणना में प्राप्त हुए हैं। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस की बधाई के बाद एक ट्वीट कर कहा है कि कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता………………..।
स्मृति ईरानी अमेठी में जमती धाक को देखकर राहुल गांधी ने अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ा था, जहां से वह रिकार्ड मतों से चुनाव जीत गये हैं।