
रिपोर्ट के मुताबिक आर्मी की 42 राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी ने ददसारा गांव में एक ऑपरेशन में दो आतंकियों को ढेर किया है। इन दोनों आतंकियों की पहचान की जा रही है. इनमें से आतंकी जाकिर मूसा हो सकता है।सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इन दोनों आतंकियों को घेर लिया था। सुरक्षा बलों से जब इनसे सरेंडर करने को कहा तो ये आतंकी ग्रेनेड से हमला करने लगे।इस दौरान सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में जाकिर मूसा मारा गया है। हालांकि इसक आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।