फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर को करारी हार का सामना करना पड़ा है और उन्होंने अपनी हार स्वीकारते हुए आगरा मण्डी समिति में हो रही मगणना स्थल से चले गये हैं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने दो लाख से अधिक वोटों से कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर और गठबंधन के प्रत्याशी श्रीभगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित को पछाड़कर आगे निकल गये हैं।
भाजपा ने फतेहपुर सीकरी से इस बार अपना प्रत्याशी बदल दिया था, वर्तमान सांसद चौधरी बाबूलाल की जगह राजकुमार को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया था।
ल्गभग 20 राउंड की मतगणना के बाद अपनी करारी हार देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी एंव उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर मतगणना स्थल छोड़कर चले गये।