ताजमहल का दीदार ऑस्कर प्रेसीडेंट जॉन बैली पत्नी पत्नी कैरल लिटिलटन के साथ ताजमहल देखने आज पहुंचे । करीब एक घंटे से ताज महल का भ्रमण कर रहे ऑस्कर प्रेसीडेंट ताज के इतिहास को जानने में खासी रुचि भी दिखा रहे हैं। ताज महल की दीवारों पर हो रही पच्चीकारी उन्हें खासा आकर्षित कर रही है। ताज की खूबसूरती देख वे वाह ताज कहे बिना नहीं रह सके।
सोमवार दोपहर करीब तीन बजे दिल्ली से आगरा सड़क मार्ग से बैली दंपति होटल अमर विलास पहुंचे थे। यहां उनकी अगवानी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने की। इसके बाद करीब एक घंटे तक उपमुख्यमंत्री और ऑस्कर अध्यक्ष की बैठक हुई। बैठक में फिल्म उद्योग पर चर्चा के साथ अन्य बिंदुओं पर भी विमर्श हुआ। इसके बाद बैली दंपति ताज महल का भ्रमण करने के लिए गोल्फ कार्ट से होटल परिसर से निकले। इस दौरान उनके साथ मेयर नवीन जैन भी मौजूद थे। ताजमहल भ्रमण के दौरान डायना सीट पर बैठकर फोटो कराये ।