आगरा में उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा भारत में अवैध रूप से घुसे छह बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं, जिनमें यह बात साफ हो गयी है कि दलालों के माध्यम से फर्जी दस्तावेज बनवाकर बांग्लादेश की तरफ से लगातार अवैध घुसपैठियों का आना जारी है। नदी पार करके तीन-तीन हजार रूपये में नाविकों को देकर बांग्लादेश में सक्रिय दलाल बड़ी संख्या में लगातार बांग्लादेशियों को भारत में भेज रहे हैं। छह बांग्लादेशियों की गिरतारी से यह बात साफ हो गयी है कि भारत में बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराने का एक बड़ा गिरोह कारोबार कर रहा है।
आरोपियों से पता चला है कि सीमा पर दलाल सक्रिय हैं, वह दस-दस हजार रूपये में भारत की सीमा पार कराने का ठेका लेते हैं, इसके लिए सड़क मार्ग का नहीं, बल्कि नदी का इस्तेमाल करते हैं। दलाल तीन-तीन हजार रूपये नाव संचालकों को देते हैं, वह नाव के बीच में बनी जगह में लोगों को छिपा देते हैं, तिरपाल से ढक देते हैं, सामान रखने के बाद नाव में कौन छिपा है, यह पता नहीं चल पाता था। रात दो से चार बजे के बीच सीमा पार कर दाखिल हो जाते हैं।
ताजनगरी में बांग्लादेशी कई बार पकड़े जा चुके हैं। रूनकता में एक बस्ती में बांग्लादेशी गाजी का परिवार पकड़ा गया था, वह कवाड़ का कारोबार कर रहा था, वहीं एत्माउद्ौला क्षेत्र में भी एक महिला पकड़ी गयी थी, वह नकली नोट खपा रही थी, इससे पहले भी सदर क्षेत्र के वेद नगर में बांग्लादेशी परिवार रहते थे, उनके धर्मांतरण का मामला सामने आया था, यह काफी चर्चित हुआ था, इसके बाद पुलिस ने सख्ती की थी, इस पर सभी पलायन कर गये थे।
पूछताछ में पता चला कि बांग्लादेशी बाघा बार्डर के पास पहुंच गये थे, वह दलालों के संपर्क में थे, मगर दलालों ने सहयोग करने से मना कर दिया था, वह तीन से चार दिन रूके रहे, मगर दलालों के इनकार पर वापस आना पड़ा। इसी बीच यूपी एटीएस को बांग्लादेशियों के बारे में जानकारी मिल गयी थी, उन्होंने अब सर्दियों में पाकिस्तान जाने का प्लान बनाया था, मगर उससे पहले ही पकड़े गये।
Recent Posts
- Karnataka:कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की अपने ही घर में की गई हत्या,पत्नी हिरासत में
- Jammu & Kashmir: रामबन में भारी बारिश से तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, 250 घर क्षतिग्रस्त; तीन की मौत, 100 को बचाया गया
- Bihar : बिहार पुलिस के कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में अपने साथी सिपाही को गोलियों से भूना, गुस्से में ताबड़तोड़ 11 गोलियां मारी
- Nepal:चीन द्वारा निर्मित नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे के निर्माण में 14 अरब का घोटाला,संसदीय समिति की रिपोर्ट में खुलासा
- Delhi :दिल्ली के मुस्तफाबाद में अवैध निर्माण ने ली 11 लोगों की जान,मरने वालों में 8 एक ही परिवार के,11 घायल