तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही तनातनी के बीच एक बड़ी खबर आई है। प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। शपथ ग्रहण समारोह 30 मई को शाम 7 बजे होना है। इसमें देश-विदेश के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, मैंने इस संबंध में दूसरे मुख्यमंत्रियों से बात की है। चूंकि यह एक समारोह है इसलिए हमने इसमें जाने का फैसला किया है। मैं वहा जाऊंगी।
ममता बनर्जी का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब मंगलवार को ही टीएमसी के दो विधायक और 50 पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं। ये सभी दिल्ली पहुंचे थे और भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।