
विदेश नीति में माहिर रहे एस जयशंकर की पहचान चीन एक्सपर्ट के रूप में रही है। अमेरिका, चीन और आसियान देशों के साथ कूटनीतिक वार्ताओं का हिस्सा रहे सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पीएम मोदी का करीबी भी कहा जाता है।
15 जनवरी 1957 को दिल्ली में जन्मे एस जयशंकर, जाने-माने इतिहासकार संजय सुब्रह्मण्यम के भाई हैं। इनके एक और भाई एस विजय कुमार भी ग्रामीण विकास सचिव रह चुके हैं। 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर भारत और अमेरिका के बीच हुए परमाणु समझौते में अहम भूमिका निभा चुके हैं। जयशंकर उन राजनयिकों में से हैं, जिन्हें चीन, अमेरिका और रूस तीनों ही मुल्कों में काम करने का अनुभव है। फिलहाल जयशंकर टाटा समूह के वैश्विक कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख हैं।