
थाना कागारौल के गांव बीसलपुर निवासी रामवीर चतुर्वेदी सेवानिवृत्त सूबेदार हैं। उनके तीन बेटे सेना में हैं। अमित चतुर्वेदी अप्रैल 2014 में सेना की 17 पैराफील्ड रेजीमेंट में भर्ती हुए थे।
बीते दिन अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों के हमले में शहीद हो गए। बताया गया है कि पिता से तीन जून को आने के लिए फोन पर बात हुई थी। लेकिन, आगरा सेना मुख्यालय से उनकी शहादत का फोन आ गया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया गया है कि अमित का तीन जून को जन्मदिन है। अमित परिवार के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाना चाहते थे। लेकिन, उनकी शहादत हो गई। गांव में अमित की शहादत की खबर सुनकर शोक का माहौल है। पूरा गांव पार्थिव शरीर आने का इंतजार कर रहा है।
Attachments area