

बता दें कि, शुगर बढ़ने के बाद रविवार शाम मुलायम सिंह यादव को डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया गया था। हालांकि, राहत मिलने पर उन्हें सोमवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
इससे पहले संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी ने बताया कि मुलायम सिंह यादव को रविवार सुबह कमजोरी लग रही थी। उन्हें कार्डियोलॉजिस्ट डा. भुवन चंद तिवारी ने देखा था। इस दौरान शुगर अधिक पाई गई थी। जिस पर उन्हें शाम करीब पांच बजे संस्थान के छठवें फ्लोर पर स्थित प्राइवेट वार्ड में भर्ती कर लिया गया था और सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। (इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने मुलायम को कुंभ मेले से जुड़ी एक पुस्तक भी भेंट की।)