
इस पर तरन्नुम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की। तीन तलाक पर आए अध्यादेश के बाद आगरा में यह पहली गिरफ्तारी हुई है।
तरन्नुम पुत्री स्वर्गीय जाहिद अली, निवासी धोबी मोहल्ला, सदर बाजार, आगरा की निवासी है। उसकी शादी जुकरू रहमान पुत्र जहूर खान निवासी कटघर, ईदगाह, थाना रकाबगंज, आगरा के साथ हुई थी।
उसके तीन बच्चे हैं। जुकरू फिलहाल मलपुरा में रहता है। तरन्नुम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए कहा कि जुकरू रहमान ने एक मदरसे की छात्रा से दूसरी शादी कर ली। इसके बाद उसे (तरन्नुम को) एक साथ तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया।