
कोतवाली देहात के गांव उज्जेपुर निवासी अवधेश पर आरोप लगे हैं कि उसने अपनी पत्नी कांति देवी (25), डेढ़ वर्षीय पुत्री अलखिया और तीन वर्षीय पुत्री आशी को कमरे में बंद कर आग लगा दी। सुबह जब गांव के लोगों ने घर से धुआं उठता दे
खा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस के पहुंचने के बाद जब शव निकाले गए तो हत्या किस तरह निर्ममता से की गई सभी यह देख कर भयभीत हो गए। तीनों के शव बुरी तरह से जले हुए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।