
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को इमरजेंसी वार्ड में बंद ही नहीं किया इसके अलावा उन्होंने सिविल लाइन थाना के प्रभारी शक्ति सिंह को निगरानी के लिए भी लगा दिया ताकि कोई भी पत्रकार सीएम के दौरे के दौरान बाहर नहीं निकल सके।
मुख्यमंत्री योगी जब अस्पताल का दौरा कर वापस लौट गए तब जाकर कहीं इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा खोला गया और पत्रकार बाहर निकल पाए।कमरे में बंद किए जाने को लेकर मीडियाकर्मियों ने हंगामा किया हो हल्ला मचाया, पत्रकार दरवाजा पीटते रहे लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी।