आगरा में चार दिन पहले प्रेम युगल की झूठी शान की खातिर पीट-पीटकर मार देने की घटना में अब तक मृतका पूजा का पूरा परिवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पहले पिता, माॅं, चाचा, भाई को गिरफ्तार किया गया था, बाद में अब मृतका की बहन रूमिका को भी पुलिस ने गिरतार कर जेल भेज दिया है। इस घटना को मृतका पूजा के परिवारीजनों एंव अन्य ग्रामीणों ने अंजाम दिया था, जिसमें से पांच लोगों को जेला भेजा जा चुका है।
खेरागढ़ के विश्रामपुर गांव में बुधवार रात प्रेमी युगह श्यामवीर और पूजा की हत्या के मामले में पूजा की बहन रूमिका को भी गिरतार किया गया है, उसे नामजद नहीं कराया गया था, पुलिस की जांच में आया कि पूजा की हत्या में वह भी शामिल थी, उसके भाईयों ने गला दबाया जबाकि उसने पूजा के चेहरे पर नाखून गाढ़ दिये थे। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
इनमें पूजा के पिता मोहनलाल, भाई कमल, चाचा राम निवास, मां मुनीशा, बहन रूमिका हैं। नामजद आरोपियों में हरेंद्र फरार है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में बताया कि पूजा की हत्या गला दबाकर की गयी थी जबकि श्यामवीर का मुंह दबाया गया था, पूजा के फोन करने पर उससे मिलने के लिए श्यामवीर घर पहुंचा था, पूजा जैसे ही टार्च लेकर उसके साथ चली, वैसे ही परिवारीजनों ने पकड़ लिया, दोनों को खेत पर ले जाकर मार दिया।
Recent Posts
- Jammu & Kashmir: रामबन में भारी बारिश से तबाही, राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित, 250 घर क्षतिग्रस्त; तीन की मौत, 100 को बचाया गया
- Bihar : बिहार पुलिस के कांस्टेबल ने पुलिस लाइन में अपने साथी सिपाही को गोलियों से भूना, गुस्से में ताबड़तोड़ 11 गोलियां मारी
- Nepal:चीन द्वारा निर्मित नेपाल के पोखरा हवाईअड्डे के निर्माण में 14 अरब का घोटाला,संसदीय समिति की रिपोर्ट में खुलासा
- Delhi :दिल्ली के मुस्तफाबाद में अवैध निर्माण ने ली 11 लोगों की जान,मरने वालों में 8 एक ही परिवार के,11 घायल
- झारसुगुड़ा एयरपोर्ट रनवे पर दरार,प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा समेत 178 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान को किया गया डायवर्ट