
विश्व कप के बाद टीम इंडिया अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी जमीन पर खेलेगी। इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने रविवार को टीम का एलान कर दिया। टी-20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर और स्पिनर राहुल चाहर का भी चयन किया गया है।वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत अपने इस दौरे का आगाज टी-20 सीरीज के साथ 3 अगस्त से करेगा। लेग स्पिनर राहुल चाहर वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम में एकमात्र नया चेहरा होंगे। दीपक और राहुल चाहर चचेरे और मौसेरे भाई हैं। यानी दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह के छोटे भाई की शादी उनकी पत्नी की छोटी बहन से हुई है। आगरा के एक ही घर के दो लड़के क्रिकेट में अपना नाम कर रहे हैं।
बता दें कि दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर की जिद थी कि वे अपने बेटे को क्रिकेटर बनाकर ही दम लेंगे। दीपक का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था। जब दीपक 10 साल के थे, तब से ही लोकेंद्र ने उनको जयपुर की जिला क्रिकेट अकेडमी में एडमिशन दिलवा दिया था। बाद में लोकेंद्र को लगा कि उनके बेटे के कैरियर और उनके सपने के बीच में एयरफोर्स की उनकी नौकरी आ रही है तो वो उसे छोड़ बैठे। अब उनका पूरा ध्यान बेटे के कैरियर पर था। वो रोज दीपक को बाइक से खुद ट्रेनिंग करवाने ले जाते और साथ वापस आते। दीपक खुद भी अपने पिता को अपना पहला कोच बताते हैं।
दीपक और राहुल चाहर चचेरे भाई हैं। दोनों आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेलते हैं। दीपक और राहुल के चयन से आगरा के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का माहौल है। उन्हें उम्मीद है कि आईपीएल की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों भाई शानदार प्रदर्शन करेंगे।