प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कान्हा की धरती मथुरा से सूबे को 361 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। 11 सितंबर को प्रधानमंत्री वेटेनरी यूनिवर्सिटी आ रहे हैं। यहीं से वह हापुड़, मुरादाबाद और आगरा की अलग-अलग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।व नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम का भी मथुरा में शुभारंभ करेंगे।आगामी 11 सितम्बर को मथुरा में पीएम श्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
पीएम की ओर से इस दिन ‘नेशनल एनीमल डिजीज कण्ट्रोल प्रोग्राम’ और ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत की जाएगी।
मथुरा में तीर्थस्थलों को जाने वाले सभी मार्ग फोरलेन किए जाने हैं। शासन स्तर से इसकी मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी। अब 11 सितंबर को प्रधानमंत्री इनका भी शिलान्यास कर सकते हैं। गोवर्धन के विकास से संबंधित कई प्रोजेक्ट का भी एलान होगा। यह सभी वह प्रोजेक्ट हैं जो केंद्र द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं के माध्यम से बनाए जा रहे हैं। गायों को सहभागिता योजना के माध्यम से पालने का प्रोजेक्ट भी शुरू किया जाना है।
प्रधानमंत्री एफएमडी व ब्रूसेलोसिस टीकाकरण के अभियान के लिए 40 सचल वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अभियान में शामिल दल चार पशुओं के प्रतिदिन टीकाकरण करेंगे। मथुरा में 16 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सेक्सेड सीमेन उत्पादन के लिए बाबूगढ़ हापुड़ में 31 करोड़ रुपये लागत से स्थापित की गई प्रयोगशाला का लोकार्पण करने के साथ ही यहां विस्तार के लिए तीस करोड़ रुपये की योजना का शिलान्यास करेंगे। पशुपालन विभाग की मुरादाबाद और आगरा में पॉलीक्लीनिक 13 करोड़, 150 पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला एवं गो संरक्षण केंद्र, जो 117 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई का लोकार्पण भी करेंगे।
ब्रज क्षेत्र में डेयरी उत्पादन क्षमता को 60 हजार लीटर से बढ़ाकर एक लाख लीटर तक पहुंचाने के लिए 171 करोड़ रुपये की योजना और 20 करोड़ रुपये की लागत से मथुरा में खारे पानी में झींगा मछली पालन की योजनाओं की भी प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे। बुधवार दोपहर 12.50 बजे वेटनरी यूनिवर्सिटी पहुंचे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक की।