Friday, September 20, 2024

News, Politics, Uttar Pradesh

टूंडला विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो अरब 48 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दिलाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब सूबे में होने वाले उपचुनाव की कमान अपने हाथों में ले ली हैं । सूबे की उपचुनाव वाली विधानसभा सीटों पर सीएम अब खुद जाकर सियासी नब्ज टटोल रहे हैं. साथ ही इन इलाकों में तमाम योजनाओं का शिलान्यास भी योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

टूंडला विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद जिले को करोड़ों की सौगात दी है। टूंडला में शनिवार को आयोजित लाभार्थी सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री ने एक अरब 42 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास के साथ दो अरब 48 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने फिरोजाबाद की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपने लोकसभा में यहां से चंद्रसेन जादौन को भेजा, इसका मैं आभारी हूं। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद की दुनियाभर में पहचान है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि फिरोजाबाद के कांच की चमक देश-दुनिया बिखरेगी।

योगी ने कहा कि मैं उद्यमियों को आश्वस्त करता हूं कि हम फीरोजाबाद की कांच की प्रतिकृति देश दुनिया में दिखेगी। पेयजल की समस्या का समाधान करा रहे हैं। पूरे जिले को गंगाजल उपलब्ध कराएंगे। हमने प्रदेश के सभी जनपदों को पेयजल के लिए धनराशि दी है। फीरोजाबाद के हर गांव के हर घर में नल पहुंचाएंगे। फीरोजाबाद की पहचान को कुछ लोगो ने धूमिल करने का प्रयास किया, लेकिन अब सब जनप्रतिनिधि काम कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री ने जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 खत्‍म करने के संदर्भ में कहा कि देश की एकात्मता को चुनौती देने वाली धारा 370 को भारत माता के यशस्वी लाल प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म किया। ये साहसिक निर्णय है। आतंकवाद के ताबूत पर आखिरी कील ठोकने की करवाई की है। मैं प्रदेश की जनता की ओर से मोदी और अमित शाह का आभार जताता हूं। भाजपा की सरकार न होती तो क्या 370 खत्म होती।

आगरा सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल ने कहा सीएम पहली बार आये हैं, लेकिन बड़ी सौगातें लाए हैं। यदि यहां एमएलए और एमपी विपक्ष के होते तो पांच सात करोड़ से ज्यादा नहीं मिलता। टूण्डला ने अखिलेश यादव डिम्पल यादव और अक्षय यादव को हराया है। मैं अपनी वसीयत में लिखकर जाऊंगा की टूण्डला का कोई भी आए उसका काम जरूर करना। मेरे इस्तीफे से ये विस खाली हुई है। इसलिए इसे  जिताना है। यहां की जीत हार का सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन सरकार के मुखिया को बताना है कि जनता भाजपा को चाहती है।

ठाकुर वीरी सिंह कॉलेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के शिविर लगाए गए। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिए। मंच पर मुख्यमंत्री के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल, सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे।

टूंडला विधानसभा उपचुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम सियासी नजरिए से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लाभार्थी सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री ने यहां भाजपा के पदाधिकारियों और उपचुनाव के लिए बनी कोर कमेटी से भी मंत्रणा की।

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आगरा संसदीय सीट से सांसद चुने जाने पर टूंडला विधानसभा सीट खाली हुई है। यहां से सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं, जबकि भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का एलान नहीं किया है।

यूपी में 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, फिरोजाबाद की टूंडला, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels