Monday, April 21, 2025

Delhi, News, Uttar Pradesh

एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया होंगे भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख की घोषणा के बाद आगरा स्थित उनके कोरथ गांव में हर्ष का माहौल

केंद्र सरकार ने वायुसेना के नए प्रमुख के नाम का ऐलान कर दिया है। अब वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश कुमार भदौरिया भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख होंगे। वे एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे। धनोआ इस माह की 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। भदौरिया ने इसी साल 1 मई को वायुसेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था।

एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया  आगरा जनपद के बाह के कोरथ गांव के रहने वाले हैं। वायुसेना का  प्रमुख बनने पर कोरथ गांव में हर्ष का माहौल है।

एयर मार्शल भदौरिया नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र हैं और 15 जून 1980 को उन्हें वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम का कमीशन अधिकारी बनाया गया था। ओवर आल मेरिट क्रम में पहला स्थान प्राप्त करने पर उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जा चुका है। भदौरिया के अनुभव की बात करें तो उनके पास 26 प्रकार के लड़ाकू परिवहन विमानों को उड़ाने का कुल 4250 घंटों से अधिक का अनुभव है। वे प्रयोग जांच पायलट और लेविल ए वाले फ्लाइंग इंस्ट्रक्टक और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।

एयर मार्शल भदौरिया हल्के युद्धत विमानों पर प्रारंभिक उड़ान जांचों में प्रारंभिक तौर पर शामिल रह चुके हैं। वे जगुआर स्क्वाड्रन और प्रीमियर एयर फोर्स स्टेशन का कमान, एयरक्राफ्ट और सिस्टम टेस्टिंग स्टेबलिस्टमेंट में फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन का कमान अधिकारी, फ्लाइट कोम्बेट एयरक्राफ्ट परियोजना पर आधारित राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र का प्रमुख जांच पायलट और परियोजना निदेशक का पद पर भी काम कर चुके हैं।

आगरा जनपद के बाह के कोरथ गांव में  सूबेदार अरविंद सिंह की पत्नी और आरके सिंह भदौरिया की चाची प्रभा देवी ने बताया कि बचपन में आसमान में उड़ते जहाज देखकर वे अपने बाबा सोबरन सिंह की गोद में उछल पड़ते थे। बोलते थे कि बाबा मैं भी हवाई जहाज उड़ाउंगा।

परिजनों ने बताया कि आरके सिंह के पिता सूरजपाल सिंह एयरफोर्स में मास्टर वारंट अफसर थे। उनके चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सोबरन सिंह के चार बेटे सूरजपाल सिंह, संतोष सिंह (एयरफोर्स) देशपति सिंह (रेलवे), अरविंद सिंह (सूबेदार) रहे हैं। अरविंद सिंह के पुत्र अवनीश और विपिन भी सेना में हैं।

वायुसेना उपप्रमुख की बेटी सोनाली पायलट है। पूरा परिवार देश भक्ति से सराबोर है। वायु सेना प्रमुख की घोषणा के बाद  चाची प्रभा देवी, चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह को गांव में बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिवार में खुशी और उल्लास का माहौल है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels