विधानसभा उपचुनाव में यूपी की घोसी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए विजय राजभर ने सोमवार को मऊ की जिला कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन किया। विजय ने यहां पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद हुई सभा के दौरान विजय सब्जी बेचने वाले अपने पिता से मिलकर फूट-फूटकर रोने लगे।
विजय राजभर फिलहाल मऊ में बीजेपी के नगर अध्यक्ष हैं और उनके पिता नंदलाल राजभर यहां सब्जी की दुकान चलाते हैं। सोमवार को विजय के नामांकन करने के बाद हुई सभा में नंदलाल राजभर मंच पर पहुंचे तो पिता को देखकर विजय के आंसू छलक गए।
मंच पर तमाम नेताओं की मौजूदगी में ही विजय अपने पिता से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान जनता के बीच बैठे तमाम लोग भी भावुक हो गए। वहीं मंत्री अनिल राजभर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पूरे सम्मान के साथ विजय और उनके पिता को मंच पर बैठाया।
बता दें कि घोसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए विजय के पिता यहां पर सब्जी की दुकान चलाते हैं। वहीं विजय खुद बीजेपी के नगर अध्यक्ष के रूप में यहां पर पार्टी के साथ काम करते हैं। विजय को अप्रत्याशित रूप से बीजेपी ने इस सीट पर टिकट दिया है और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इस सीट पर उनके प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं।

बीजेपी गौरतलब है कि घोसी सीट से अब तक बीजेपी के फागू चौहान विधायक रहे हैं और उनके बिहार का राज्यपाल बनने के बाद यह सीट खाली हुई है। घोसी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने विजय के खिलाफ राजपूत बिरादरी के सुधाकर सिंह को टिकट दिया है।
बीजेपी ने सब्जी विक्रेता के पुत्र पूर्व सभासद विजय राजभर पर दांव खेला है। रविवार को जारी सूची में विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है। बताते चलें विजय राजभर मूल रूप से मऊ शहर के सहादतपुरा मोहल्ले का निवासी है। इनके पिता नंदलाल राजभर आजमगढ़ मोड़ स्थित ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी की दुकान लगाते हैं।
वर्ष 2015 में डीसीएसके महाविद्यालय से स्नातक करने के बाद विजय राजभर पूरी तरह से भाजपा की राजनीति करने लगे। इस दौरान दुर्ग विजय राय जब जब जिला अध्यक्ष बने तो उन्होंने अपनी जिला इकाई में विजय राजभर को महामंत्री का दायित्व सौंपा। तब से विजय राजभर भाजपा की राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हुए। बताते चलें विजय राजभर वर्ष 2012 की नगर पालिका चुनाव में सहादतपुरा मोहल्ले से निर्दलीय सभासद निर्वाचित हुए।
इसके बाद उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2015 में विजय की सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। नगर अध्यक्ष भाजपा रहने के दौरान विजय राजभर दुर्गा पूजा महासमिति मऊ के महामंत्री भी रहे, 31 वर्षीय विजय राजभर का पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं है, इसके बाद भी भाजपा ने घोसी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में विजय राजभर को चुनाव मैदान में उतारा है।
मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय राजभर सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस दौरान नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
नामांकन का आखिरी दिन होने के कारण कलेक्ट्रेट परिसर में काफी गहमागहमी रही। कलेक्ट्रेट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय राजभर प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह जिला अध्यक्ष दुर्ग विजय राय के साथ नामांकन करने पहुंचे।