Friday, September 20, 2024

Delhi, Jammu & Kashmir, News, Religion, Socio-Cultural, Technology, Tourism

माता वैष्णो देवी के भक्तों को मोदी सरकार ने दिया नवरात्रि गिफ्ट,वंदे भारत एक्सप्रेस से 8 घंटे में नई दिल्‍ली से मां वैष्‍णो देवी के दरबार में

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार (3 अक्टूबर) को दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस का पांच अक्टूबर से व्यावसायिक संचालन शुरू होगा, हालांकि टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले ही शुरू हो गई है।

हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह जाएगा। रेलवे ने दिल्ली- कटरा वंदे भारत में भी ‘डायनामिक फेयर लागू नहीं किया है। दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत में भी यह किराया प्रणाली लागू नहीं है। ट्रेन में घुमावदार कुर्सी सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि देश में बनी वंदे भारत एक्सप्रेस को आज हरी झंडी दिखाकर मां वैष्णो देवी के भक्तों को इसे समर्पित कर रहा हूं।

अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास में धार्मिक पर्यटन का विशेष महत्व है। देश में रहने वाले लोगों की इच्छा होती है कि वे जीवन में कम से कम एक बार जरूर मां वैष्णो देवी का दर्शन करें। पहले यह यात्रा काफी कठिन होती थी, लेकिन अब रेलवे ने राह आसान कर दी है।अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में रेलवे का बहुत बड़ा महत्व है।

मोहन दास को महात्मा बनाने वाला रेल ही है। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन से किए गए सफर का भी जिक्र किया। गृह मंत्री ने कहा कि बापू ने देश भर में ज्यादातर ट्रेन से ही भ्रमण किया। बापू ने देश में स्वदेशी सामानों का सपना देखा था। बापू के स्वदेशी मंत्र को रेलवे पूरा कर रहा है।

इससे पहले अमित शाह ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच का निरीक्षण किया।उद्घाटन समारोह में पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से नवरात्र के दिन वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा के लिए रवाना हो रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने 370 हटाकर हम सभी देशवासियों की वर्षों की इच्छा को पूरी की है। माता वैष्णो देवी इन्हें और बेहतर काम करने की शक्ति दें।

पीयूष गोयल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर इनके मन में जो कामना है वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन उसका एक उदाहरण है। 15 अगस्त, 2022 तक कश्मीर से कन्याकुमारी तक रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस श्रवण कुमार की तरह बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराएगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत के इंजीनियरों ने वंदे भारत एक्सप्रेस देश में बनाया है।

उनके विजन से 5 हजार स्टेशनों को वाईफाई से जोड़ दिया गया है। अगले ढाई माह में यह संख्या साढ़े छह हजार हो जाएगी। इससे दूरदराज के गांव भी विश्व से जुड़ जाएंगे। अमित शाह के निर्देश के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले पांच वर्षों में 70 वर्षों से ज्यादा काम हुआ है। वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे देश के लिए माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद लेने जा रही है। मेक इन इंडिया के तहत बनी यह ट्रेन विश्व की सबसे अच्छी ट्रेनों में शामिल है।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कटरा लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। माता के आशीर्वाद से मैं आज आप लोगों के बीच हूं। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहला सबसे बड़ा काम कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। उन्होंने कटड़ा में सोलर पैनल लगाने की बात कही थी जो पूरा हो गया है।

पांच अक्टूबर से यह ट्रेन रोजाना चलेगी। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से कटड़ा सिर्फ आठ घंटे में पहुंचाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस देश में ऐसी दूसरी ऐसी ट्रेन है जो नई दिल्ली से मां माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी। अभी दिल्ली से कटरा तक जाने में लोगों को बारह घंटे लगते हैं, लेकिन इस ट्रेन से यात्री सिर्फ आठ घंटे में ही मां वैष्णो देवी के धाम पहुंच सकेंगे। यानी यात्रियों का चार घंटे का समय बचेगा।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels