Friday, September 20, 2024

Assembly Polls 2019, Maharashtra, News, Politics

अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले मुंबई और तिहाड़ जेल में :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महाराष्ट्र Maharashtra Assembly Election  के मुंबई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाके के घाव हम भूल नहीं सकते। धमाके में मारे गए परिवारों के साथ उस समय की सरकारों ने न्याय नहीं किया। उसकी वजह अब सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ने की बजाय उनके साथ कभी मिर्ची का व्यापार किया, तो कभी ‘मिर्ची’ के साथ व्यापार किया। अब आतंक को पालने वाले जानते हैं कि अगर कोई गलती की, तो उसकी पूरी सजा मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल तक जिन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था, बैंकिंग व्यवस्था को बर्बाद किया है उनमें से आज कोई तिहाड़ में है, तो कोई मुंबई की जेल में। अभी तो ये सफाई अभियान की शुरुआत है, आगे और तेज काम होने वाला है।

उन्होंने कहा कि एक समय था, जब मुंबई में बम धमाके और आतंकी हमले कभी भी हो जाया करते थे। मुंबई के समुद्र तट जो बिजनेस के आउटलेट थे, वो आतंकियों का प्रवेश द्वार बन गए थे। मैं आपको बताता हूं- अब आतंक को पालने वाले जानते हैं कि अगर कोई गलती की, तो उसकी पूरी सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां की आधारभूत संरचना से ज्यादा मंत्रालय के ‘स्ट्रक्चर’ पर फोकस होता था। कौन सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में इनके पांच साल बीत जाते थे।
पीएम मोदी ने कहा कि पांच साल में भ्रष्टाचार का एक भी दाग हम पर नहीं लगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ भ्रष्ट सरकार है, दूसरी ओर भरोसेमंद सरकार। महाराष्ट्र की जनता को चुनना है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए।

उन्होंने कहा कि महायुति ने पांच साल का कार्यकाल यशस्वी रूप से पूरा करने वाला मुख्यमंत्री दिया है, और ये भी करीब-करीब 50 साल बाद हुआ है। इसके पहले किसी को भी लगातार पांच साल महाराष्ट्र की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपने महाराष्ट्र में कई भ्रष्ट सरकारों को भी देखा है और अब भरोसेमंद सरकार का भी दौर देख रहे हो। इन भ्रष्ट सरकार के तरीके भी भ्रष्टतम रहे। परियोजनाओं को लटकाकर उनसे पैसा निचोड़ा, मुद्दा बनाकर लोगों को भरमाया। वहीं, ईमानदार और भरोसेमंद फडणवीस सरकार महाराष्ट्र के विकास को गति दे रही है ताकि आपलोगों को सुविधाएं जल्द से जल्द मिले।

उन्होंने कहा कि पहले की भ्रष्ट सरकार, भ्रष्टाचारियों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करती थी। नई योजनाओं के नाम पर, किसानों को सिंचाई के नाम पर इन लोगों ने महाराष्ट्र को घोटालों से सींच दिया था। आज आपकी भरोसेमंद सरकार लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करती है।
पिछले पांच वर्षों में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है। शेतकरी से लेकर स्टार्टअप्स तक के हर सपने को पूरा किया जा रहा है। अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं और भ्रष्टाचार कम हो रहा है।मालूम हो कि महाराष्ट्र में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 21 अक्तूबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels