देशभर में छात्र हित में आवाज उठाने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों का जमावड़ा ताजनगरी में हो चुका है। शुक्रवार से होने जा रहे 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन से एक दिन पूर्व गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आरंभ हुई है। आगरा कॉलेज मैदान पर मंथन शुरू हो चुका है। कई अहम मसलों पर चर्चा होगी।
अभाविप की कार्यसमिति की बैठक में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एस सुबैया ने कहा कि छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर एबीवीपी को वामपंथियों के साथ आंदोलन करने में कोई गुरेज नहीं है लेकिन जब जेएनयू में भारत तेरे होंगे टुकड़े-टुकड़े के नारे लगते हैं तो यह चिंतनीय है।कार्यसमिति की बैठक के अगले सत्र में जेएनयू प्रकरण एनआरसी मामला अनुच्छेद 370 पूर्वोत्तर में शिक्षा का स्तर राम जन्मभूमि आईआईटी मद्रास में फातिमा की आत्महत्या बीएचयू प्रकरण पर विमर्श होगा।
डा. सुबैया ने कहा कि आज एमएचआरडी के विरोध में दिल्ली मे एबीवीपी के प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी छात्र हित के लिए सतत आंदोलन कर रही है यह आंदोलन सरकार के विरोध में भी किए जा रहे हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन 22 से 25 नवंबर तक आगरा कॉलेज मैदान पर होने जा रहा है। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अधिवेशन में देश भर से कार्यकर्ता, सदस्य, शिक्षाविद शामिल होंगे। इसमें राज्य विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता, बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-ए को हटाने, बेरोजगारी, राम जन्मभूमि आदि विषयों पर भी विमर्श होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 65वां राष्ट्रीय अधिवेशन में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम स्थल का नाम ‘गुरु नानक देव नगर’ रखा गया है।मुख्य सभागार अर्थशास्त्री दंतोपंत ठेंगड़ी के नाम पर है। अधिवेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व व्यवस्था प्रमुख डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि अधिवेशन में ‘जीरो फूड वेस्टेज’ पर जोर दिया जा रहा है। उद्देश्य युवाओं को यह संदेश देना है कि अन्न की बर्बादी न की जाए
देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में सक्रिय रूप से काम करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में व्यापक स्तर पर देशभर में सदस्यता अभियान चलाए थे। 2018 में देश के अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों में कुछ 28,36,922 विद्यार्थियों ने एबीवीपी की सदस्यता ली थी। संगठन पदाधिकारियों के अनुसार साल इस साल भी बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स परिषद से जुड़े हैं। अधिवेशन में इस संबंध में पदाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी।