उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के आगरा Agra जिले के खेरागढ़ में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव घर से दो सौ मीटर दूर स्थित स्कूल में पड़ा मिला। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
खेरागढ़ के खांका गढ़ निवासी हरिओम सिंह की 17 वर्षीय बेटी गौरी शनिवार को सुबह घर से गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई। सुबह साढ़े छह बजे गांव के एक युवक ने स्कूल में शव पड़ा देखा तो स्वजनों के पास जाकर सूचना दी। स्वजनों ने देखा कि स्कूल के कमरे में गौरी का लहूलुहान शव पड़ा था। उसका गला रेता गया था और सिर में पीछे की ओर भी चोट थी।
युवती की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसएसपी बबलू कुमार मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पड़े खून के नमूने लिए। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के एक युवक को हिरासत में लिया है। मगर, अभी तक उससे पूछताछ में कुछ नहीं निकला है। परिजनों की किसी से रंजिश भी नहीं हैं। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। गौरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
युवती के पास मोबाइल था। हत्या के बाद फोरेंसिक टीम ने शव की तलाशी ली तो वह कपड़ों में मिल गया। वह स्विच ऑफ था। इससे जाहिर हो रहा है कि हत्यारों ने गला रेतने के बाद उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ करके उसके पास रख दिया।