Saturday, September 21, 2024

Crime, News, Politics, Uttar Pradesh

अब उत्तर प्रदेश के मऊ में हिंसक भीड़ का तांडव, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)    में भी जमकर विरोध हो रहा है। विरोध अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के बाद लखनऊ के नदवा कॉलेज होते हुए मऊ (MAU)  पहुंच गया है। मऊ के सदर चौक पर एकत्र हजारों की भीड़ के सामने जिला तथा पुलिस प्रशासन की टीम बैकफुट पर दिखी। मामला हाथ से निकलता देख डीएम ने बवालियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सोमवार की दोपहर बाद मऊ सुलग उठा। सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए और पथराव शुरू कर दिया जिससे गुरिल्ला युद्ध के हालात पैदा हो गए। अधिकारियों व फोर्स को पीछे हटना पड़ा। बवालियों ने दो बसों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। पुलिस व मीडिया कर्मियों की गाडिय़ों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। दक्षिण टोला थाने में घुसकर दीवार गिराने के साथ गाडिय़ों को भी जलाने का प्रयास किया। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने अराजक तत्वों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैैं।  हालात पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में फोर्स भेजी गई।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हजारों की संख्या में युवा सोमवार को सदर चौक पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने एनआरसी मुर्दाबाद,सीएबी मुर्दाबाद व केंद्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए। कुछ ही देर में सदर चौक से लगायत मिर्जाहादीपुरा चौक तक जनसैलाब से पूरी तरह सड़कें जाम हो गईं। इस दौरान आजमगढ़ की ओर से आ रही दो रोडवेज बसों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इन लोगों ने पथराव कर बसों के शीशे तोड़ दिए, इस घटना में कई यात्री घायल हो गए।

सदर चौक से लेकर दक्षिणटोला थाना तक पूरे शहर में हिंसा भड़क उठी। उपद्रवियों ने पुलिसर्किमयों को निशाना बनाकर पथराव शुरू किया तो लगभग तीन घंटे तक अनरवरत पत्थर बरसते रहे। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। छतों से हो रहे पथराव के चलते पुलिस को कई बार पीछे हटना पड़ा। उपद्रवियों की भीड़ ने दो रोडवेज बसों के शीशे तोड़ दिए तो मिर्जाहादीपुरा पेट्रोल पंप पर खड़ी मीडियार्किमयों और पुलिस के वाहनों में आग लगा दी। अराजक भीड़ दक्षिणटोला थाने में घुसकर चहादीवारी को ढहा दिया तो अंदर खड़ी गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया। हिंसा को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, मगर बेअसर रहा।

शहर में कई दिनों से सीएबी को लेकर एक वर्ग विशेष में सुगबुगाहट चल रही थी। जमीयल-ए-उलमा हिंद और पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल के नेतृत्व में ज्ञापन आदि सौंपे जा चुके थे। रविवार की रात से ही वर्ग विशेष के कुछ वाट्सएप ग्रुप में युवाओं की नाराजगी सामने आ रही थी तथा सोमवार को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया। सदर चौक पर सोमवार की दोपहर दो बजे युवा जुटने शुरू हुए। वहां से निकला विरोध जुलूस जब रौजा से घूमकर वापस मिर्जाहादीपुरा की ओर बढ़ा तो भीड़ बढ़ती गई।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels