मिस टीन इंटरनेशनल (Miss Teen International ) की प्रतिभागियों ने सोमवार को ताजमहल (Taj Mahal ) का दीदार किया। भारत सहित 11 देशों की प्रतिनिधि संगमरमरी स्मारक की खूबसूरती में खो गईं। उन्होंने मुख्य गुंबद के सामने फोटो खिंचवाएं। वहीं, ताज में इतनी सुंदरियों को देख पर्यटक भी इनकी ओर आकर्षित हो गए। उन्होंने इनके साथ सेल्फी ली।
इस बार मिस टीन इंटरनेशनल 2019 की मेजबानी भारत कर रहा है। 19 दिसंबर को गुरुग्राम में यह आयोजन होना है। इसमें भारत सहित 13 देशों की सुंदरियां प्रतिभाग कर रही हैं। आयोजन से पहले प्रतिभागियों ने सोमवार को भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं आयुषी ढोलकिया के साथ ताजमहल देखा। दोपहर लगभग तीन बजे 13 देशों की सुंदरियों में ताज देखने पहुंचीं। भारत के अलावा लाओस, नेपाल, बुसेल्स, मिस्र, वियतनाम, श्रीलंका, फ्रांस, पैराग्वे, फिलीपींस, साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना प्रतिनिधियों ने लगभग एक घंटे तक स्मारक का दीदार किया।
मिस टीन इंटरनेशनल में प्रतिभाग करने वाली 14 से 15 वर्ष की इन सुंदरियों ने ताज परिसर में फोटो सेशन कराया। डायना सीट पर फोटो खिंचवाने की बेताबी इन सुंदरियों में भी दिखी।