Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के Tumkur तुमकुर में गुरुवार को( Citizenship Amendment Act) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस और विपक्ष के आंदोलन को लेकर जमकर हमला बोला।
नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी देश की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और पाकिस्तान के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को तुमकुर के श्री सिद्धगंगा मठ में कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर कुछ नहीं बोल रहे, बल्कि वे शरणर्थियों के खिलाफ रैलियां कर रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ हफ्ते पहले संसद में नागरिकता संशोधन बिल (अब एक्ट) पास हुआ, कांग्रेस और उसके साथी अब इसी मुद्दे पर संसद के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं।
जैसी नफरत वो हमसे करते हैं, वैसा ही स्वर देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है।ये लोग भारत की संसद के खिलाफ ही आंदोलन कर रहे हैं, ये लोग पाकिस्तान से आए दलित, पीड़ित के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उससे जुड़े नारे लगाइए। अगर आपको जुलूस निकालना ही तो पाकिस्तान से आए हिंदू-दलित-पीड़ित-शोषितों के समर्थन में जुलूस निकालिए।” उन्होंने कहा,आज जो भी भारत की संसद के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की गतिविधियों का पर्दाफाश करने की जरूरत है। अगर आपको आंदोलन करना है, तो पिछले 70 वर्षों के पाकिस्तान के कारनामों के खिलाफ कीजिए।
उन्होंने कहा “यह संयोग है कि मैंने 2020 की शुरुआत एक महान भूमि से की है। मैं शुभकामनाएं देता हूं कि श्री सिद्धगंगा मठ की पवित्र उर्जा से देश के लोगों का कल्याण होगा।” प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय कर्नाटक दौरे के अंतर्गत तुमकुर के श्री सिद्धगंगा मठ पहुंचे।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त जारी की। उन्होंने किसानों को कृषि सम्मान अवॉर्ड वितरित किए। दिसंबर 2019 से मार्च 2020 के लिए इस योजना से 6 करोड़ लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। पहली दो किश्त में देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के लिए करीब 2 हजार करोड़ रु. जारी किए गए थे। इस योजना में हर चार महीने में प्रत्येक लाभार्थी को 2000 रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। प्रधानमंत्री 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लाभार्थियों को इसका प्रमाण पत्र सौंपा।