राजस्थान के उपमुख्यमंत्री Rajasthan Deputy Chief Minister और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट Sachin Pilot ने शनिवार को अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए। शनिवार को कोटा आए सचिन ने कहा कि मैं यहां आया हूं, मेरे साथ कोई नारे लगाने वाला नहीं आया है। न मैंने नारे लगाने दिए हैं। मैंने इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया है मैंने जवाबदेही और जिम्मेदारी की बात की है। किसी न किसी को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 35 दिन में 107 शिशुओं की मौत पर उठे बवाल के बाद सचिन ने कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा किया तथा मरने वाले बच्चों के घर जाकर उनके परिजनों से भी मिले। इसके एक दिन पहले ही चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अस्पताल का दौरा किया था।
जेके लोन अस्पताल में मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 35 दिन में 107 पहुंच गया। शुक्रवार को दो और शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची ने दम तोड़ा। दोपहर में राज्य के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं समझता हूं कि यह कोई छोटा-मोटा हादसा नहीं है, यह दिल दहला देने वाली घटना है।
अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि बच्चों की मौत पर लापरवाही तय होगी चाहिए । हम जवाबदेही से बच नहीं सकते,हमें और अधिक संवेदनशील होना पड़ेगा ।उन्होंने कहा कि हमारा रिस्पॉंस इस मामले में संतोषजनक नहीं रहा । आंकड़ों के जाल से मृतक बच्चों के माता-पिता का कोई लेना-देना नहीं है,उनकी तो संतान इस दुनिया में नहीं रही । लोगों को विश्वास दिलाना पड़ेगा कि ऐसी घटना अब स्वीकार नहीं की जाएगी। आज भी मौत नहीं रूक रही है । उन्होंने कहा कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार में अस्पताल में बैड और सुविधाएं कम थी तो उन्हे जनता ने हरा दिया,अब हम एक साल से सरकार में हैं,जवाबदेही तय होनी चाहिए ।मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पायलट ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती ।