Friday, September 20, 2024

Health, News, Politics

कोटा में नवजातों की मौत पर आपस में भिड़ी कांग्रेस सरकार, स्वास्थ्य मंत्री का सचिन पायलट पर पलटवार

राजस्थान में अब कांग्रेस सरकार का झगड़ा खुलकर सामने आ गया है कोटा में बच्चों की मौत को लेकर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर हमला बोला था।इसके बाद राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ( Rajasthan Health Minister) रघु शर्मा (RaghuSharma) ने राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot)  पर निशाना साधते हुए कहा कि जब अस्पताल की छत टपक रही थी और खिड़कियां टूटी हुई थीं तो अस्पताल प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग को लिख रहा था, इसे ठीक करने के लिए कदम क्यों नहीं उठाए गए?

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कोटा में नवजात शिशुओं की मौत पर प्रत्येक व्यक्ति को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।मैं उनसे (भाजपा) अनुरोध करता हूं कि इस पर राजनीति न करें। देश में बच्चों के लिए लगभग 2 लाख डॉक्टरों की जरूरत है,उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी सभी जनप्रतिनिधियों की बनती है। हर माह मीटिंग होती है, उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि क्यों नहीं जाते हैं ताकि अस्पताल की समस्या के बारे में समझाया और बताया जा सके, सचिन पायलट ने कोटा में जिम्मेदारी तय करने की बात कही थी।

राजस्थान के कोटा में बच्चों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर रविवार को 110 पहुंच गया है।अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद सरकार ने जांच पैनल नियुक्त किया था, विशेषज्ञों की टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान असंतुलित हो जाना) के कारण बच्चों की मौत हुई है। अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी भी इसकी वजह बताई जा रही है। राजस्थान सरकार की ओर से बच्चों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि हाइपोथर्मिया के कारण शिशुओं की मौत हुई है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels