Monday, April 21, 2025

Education, News, Tourism, Uttar Pradesh, World

चेक गणराज्य के विदेशमंत्री ने कहा- आने वाली पीढ़ी के लिए ताजमहल को सहेजना जरूरी

चेक गणराज्य Czech Republic के विदेशमंत्री Minister of Foreign Affairs  टॉमस पेट्रिसेक Tomáš Petříček  का कहना है कि ताजमहल Taj Mahal यूनेस्को की सूची में शामिल विश्वदाय स्मारक है। इसे सहेजना जरूरी है। जिससे आने वाली पीढ़ी इस विरासत को देख सकते और इसकी शान ओ शौकत के बारे में जान सके। उनके देश में वैज्ञानिक विरासत को सहेजने व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। चेक गणराज्य के विदेशमंत्री टॉमस पेट्रिसेक ने अपने उद्बोधन की शुरूआत यह कहकर की, कि वह भारतीय संस्कृति और राजनीति दोनों को समझते हैं। वह भारतीय मूल्यों की कद्र करते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपनाना चाहते हैं।

टॉमस पेट्रिसेक बृहस्पतिवार को पत्नी ईवा पेट्रिकोवा समेत 11 सदस्यीय दल के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय Dr B R Ambedkar University,  पहुंचे। खंदारी परिसर स्थित अतिथि गृह में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरविंद कुमार दीक्षित ने उनका स्वागत किया।कुलपति ने कहा कि हम भारतीय संस्कृति व सभ्यता के अनुरूप शिक्षा दे रहे हैं। प्रो. अजय तनेजा ने विश्वविद्यालय के छात्रों की संख्या, पाठ्यक्रमों और आगामी योजनाओं से अवगत कराया गया। आरके शर्मा ने विश्वविद्यालय में प्रस्तावित योग के पाठ्यक्रम के बारे में बताया।

प्रो. यूएन शुक्ला ने आगरा की राम बरात, शाहजहां का उर्स, सावन को शिव मंदिरों पर लगने वाले मेलों आदि की जानकारी दी। संचालन प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से बनाई गई टॉमस पेट्रिसेक की पोट्रेट भेंट की ।

चेक गणराज्य के विदेशमंत्री टॉमस पेट्रिसेक ने अपने उद्बोधन की शुरूआत यह कहकर की, कि वह भारतीय संस्कृति और राजनीति दोनों को समझते हैं। वह भारतीय मूल्यों की कद्र करते हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय चिकित्सा पद्धति को अपनाना चाहते हैं।

इस विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कला व संस्कृति के आदान के कार्यक्रम व विज्ञान, सूचना एवं संचार, मैटेरियल साइंस, साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में समन्वय भी चाहते हैं। चेक गणराज्य से प्रति वर्ष करीब 10 हजार लोग भारत पहुंचते हैं। इसमें से नौ हजार आगरा ताजमहल देखने के लिए पहुंचते हैं।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आने से पहले विदेश मंत्री ताजमहल देखने पहुंचे। उनकी पत्‍नी इवा पेट्रिकोवा को ताज बेहद पसंद आया। हल्‍की बारिश के बीच खुशनुमा मौसम में सफेद संगमरमरी इमारत का दीदार के दौरान उन्‍होंने खूब फोटो खिंचाए। उन्‍होंने कहा कि मेरी बरसों की ख्‍वाहिश आज पूरी हुई है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels