मंगलवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति अमेजॉन Amazon के सीईओ Chief Executive Officer जेफ बेजोस Jeff Bezos ताजमहल TajMahal देखने पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी महिला मित्र के साथ फोटो खिंचाए और ताजमहल की वास्तुकला को बारीकी से देखा।
ई व्यवसाय करने वाली कंपनी अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ताजमहल देखकर उसकी खूबसूरती में खो गए। कई स्थानों पर उन्होंने फोटो खिंचाए। ताजमहल के मुख्य गुंबद के सामने उन्होंने अपनी मित्र से फोटो खिंचवाए।
ताजमहल देखकर जेफ बेजोस बेहद खुश नजर आए। गौरतलब है कि बेजोस इस समय भारत भ्रमण पर हैं। ताजमहल देखने से पहले उन्होंने वाराणसी का दौरा किया था। वे सोमवार को ही वाराणसी से आगरा आ गए थे। यहां रात गुजारने के बाद वे मंगलवार दोपहर ताज के भ्रमण के लिए पहुंचे। ताज की शिल्पकारी के वे भ्रमण के दौरान कायल दिखे। ताज के साये तले उन्होंने फोटो शूट भी करवाए।