Friday, September 20, 2024

City Beats, Law, Politics, Uttar Pradesh

70 साल से अटके काम प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने में पूरे कर दिए हैं – जे.पी. नड्डा

J P Nadda addresses Pro CAA rally in Agraभारतीय जनता पार्टी (BJPके राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (J P Nadda) ने बृहस्पतिवार को आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में नागरिकता संशोधन कानून (CAAके समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में यह पहली जनसभा थी।

जेपी नड्डा (J P Nadda) ने जहां नागरिकता कानून पर भ्रांतियां दूरी कीवहीं विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उनके निशाने पर कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रहे। उन्होंने कहा कि 70 साल से अटके काम प्रधानमंत्री मोदी ने आठ महीने में पूरे कर दिए हैं। इससे विपक्ष बौखला गया है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है।

नड्डा ने कहा कि लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई। आजादी के बाद जो निर्णय हुएउससे भारत को बहुत नुकसान हुआ। जो काम 70 वर्षों से लटके हुए थेमोदी (Modi) सरकार ने उन्हें आठ महीने में पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिये सीएए पर भ्रम फैला रहे हैं।

नड्डा (J P Nadda) ने चैलेंज देते हुए कहा कि सीएए पर राहुल गांधी 10 लाइन बोल दें और बताएं कि उसमें क्या हैतो मैं उन्हें मान जाऊँ। जो लोग कानून जानते नहीं हैउन्हें क्या मालूम होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में उपद्रव हुआलेकिन कांग्रेस नेताओं ने निंदा नहीं कीबल्कि हिंसा फैलाने का काम किया।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हताश हो चुकी है। कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियापन से गुजर रहा है। कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान (Pakistan) की भाषा में बयान दिए। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अनुच्छेद 370 पर जो बयान दिया थापाकिस्तान ने उसे संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में तकरीर के दौरान पेश किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरोधी दलों की दुकानें बंद हो रही हैइसलिए वो भ्रम फैला रहे हैं। विपक्ष की चिढ़ का कारण है वो मुद्दे जिनका समाधान हो गया है। क्योंकि विपक्ष इन मुद्दों को लेकर वोटबैंक बना रहा थालेकिन मोदी सरकार में उनका समाधान हो गया है।

योगी ने कहा कि विरोधी दल के नेता 370 अनुच्छेद (Article 370) पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। नागरिकता कानून पर भ्रम फैला रहे हैं। नागरिकता कानून किसी के विरोध में नहीं है। ये नागरिकता देने का कानून हैलेने का नहीं है। आप लोग इसकी वास्तविकता को समझें।

J P Nadda and Yogi Adityanath in Agra

मंच से डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मैदान में लहराते ध्‍वज को देखकर कहा कि अभी तो ये झंडा कश्‍मीर में लहराया है। जल्‍द ही पाक अधिकृत कश्‍मीर (POK) में भी भारतीय ध्‍वज लहराता नजर आएगा। अनुच्‍छेद 370 लागू होने के बाद अब अमरनाथ (Amarnath) यात्रा बिना किसी डर के होगी। उन्‍होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में कांग्रेस, सपा और बसपा हिंसा करा रहे हैं।

भाजपा विरोध के खिलाफ नहीं बल्कि सड़कों पर विरोध के बहाने सड़कों पर की गई तोड़फोड़, लूट और आगजनी के खिलाफ है। पीएफआइ (PFI) का हाथ भी सामने आ चुका है, इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। देश की जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्‍मीदवार के रूप नकार चुकी है। अमेठी से हुई हार इस बात का प्रमाण है। लेकिन इटली वाली मां को अब भी ये बात समझ नहीं आ रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) एक भारत, श्रेष्ठ भारत के विजय की अभिव्यक्ति है। यह गौरवशाली क्षण है। हम सब इस उपलब्धि का उत्सव मना रहे हैं। यह कानून जनमत के विश्वास की अभिव्यक्ति है।

उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून देश के हित में है, लेकिन सपाबसपा और कांग्रेस भ्रम फैला रही है। इन दलों ने फंडिंग देकर प्रदेश में हिंसा फैलाने का काम कियालेकिन योगी सरकार ने तीन दिन में दंगाईयो को रोक दिया।

मंच पर कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna), राम नरेश अग्निहोत्री (Ram Naresh Agnihotri)राज्य मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh)चौधरी उदयभान सिंह (Ch. Udaybhan Singh)राज्यमंत्री डॉजीएस धर्मेश (Dr. G S Dharmesh)विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल (Purushottam Khandelwal)योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay)हेमलता दिवाकर (Hemlata Diwaker)सहित जिला भाजपा संगठन के लोग मौजूद रहे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels