गायक अदनान सामी (Adnan Sami) को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री (Padmashree) दिए जाने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी, वहीं विपक्ष ने कई तरह के सवाल भी उठाए।कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jayveer Shergill) ने रविवार को तंज कसते हुए कहा था कि अब ‘भाजपा सरकार की चमचागिरी’ यह प्रतिष्ठित सम्मान दिए जाने का नया मानदंड बन गया है।अदनान सामी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कांग्रेस प्रवक्ता को करारा जवाब दिया।
अदनान सामी ने ट्वीट किया, ‘ऐ बच्चे, क्या तुमने अपना दिमाग ‘क्लियरेंस सेल’ या सेकेंड हैंड नावेल्टी स्टोर से खरीदा है? क्या उन्होंने बर्कले में तुम्हें ये सिखाया कि एक बेटे को उसके माता-पिता के कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना या दंडित किया जाना चाहिए? और तुम तो एक वकील हो? क्या तुमने कानून के स्कूल में यही सीखा है?’
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह सवाल भी किया कि ऐसा क्यों हुआ कि करगिल युद्ध में शामिल हुए सैनिक सनाउल्लाह (Sanaullah) को ‘घुसपैठिया’ घोषित कर दिया गया, जबकि उस सामी को पद्म सम्मान दिया जा रहा है जिसके पिता ने पाकिस्तानी वायुसेना में रहकर भारत के खिलाफ गोलाबारी की थी? वहीं भारतीय सेना के वीर सिपाही और भारत माता के पुत्र मोहम्मद सनाउल्लाह जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल की लड़ाई लड़ी, उनको एनआरसी के जरिए घुसपैठिया घोषित कर दिया गया।