Monday, April 21, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

आगरा में सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष एवं उनकी पत्‍नी  के हाथ-पैर बांध करंट लगाकर निर्मम हत्‍या, करोड़ों की लूट 

आगरा  (Agra)   में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब शमसाबाद में डबल मर्डर (Double Murder) का मामला सामने आया। सर्राफ (Bullion Trader) एवं उनकी पत्‍नी की करंट लगाकर निर्मम हत्‍या  (Murder) हुई है। पति-पत्‍नी के अलावा घर पर कोई नहीं था। संभवत: हत्‍या सोमवार देर शाम हुई है। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह घर पर नौकरानी के पहुंचने पर हुई। परिजन किसी से रंजिश होने से इन्‍कार कर रहे हैं। घर से कुछ सामान गायब है। माना जा रहा है लूटपाट के इरादे से हत्‍या की गई हो।

शमसाबाद कस्‍बे में मंगलवार सुबह डबल मर्डर ही घटना सामने आई है। सर्राफा कमेटी के अध्‍यक्ष मुकलेश गुप्‍ता (62 वर्ष) और उनकी पत्‍नी लता गुप्‍ता (60) की हत्‍या हुई है। दोनों घर पर अकेले ही थे। सुबह घर पर नौकरानी सोमवती (75 वर्ष) घर पर काम करने पहुंचीं तो उन्‍होंने पहले आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। एक कमरे से चाबी लेकर वे दूसरे कमरे में काम करने पहुंचींं तो वहां दंपती मरे पड़े थे।
मृतक सर्राफ दंपती की हत्‍या के लिए बेहद क्रूर तरीका अपनाया गया। उनसे मारपीट के बाद पैरों में फ्रिज में जा रहे बिजली के तार को निकालकर टेप से चिपकाया गया। इसके बाद करंट चालू कर यातना दी गई। माना यह जा रहा है कि अल्‍मारियों की चाबी लेने के लिए ऐसा किया गया हाेगा।  सराफ दंपती की हत्या की घटना से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। मंगलवार को कस्बे के बाजार बंद रहे। वहीं परिवारीजनों के मुताबिक मृतक के पास एक बंदूक व एक रिवॉल्वर भी थी। मुकलेश रिवॉल्वर को हमेशा अपने साथ रखते थे। घटना के बाद से रिवॉल्वर गायब है।
सोमवती के शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे। उन्‍होंने मृतक दंपती के परिजनों को सूचित किया। दंपती के तीन पुत्रियां हैं और तीनों का विवाह हो चुका है। सीओ फतेहाबाद प्रभात कुमार और एसपी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्‍थल पर मुकलेश गुप्‍ता के पैरों में फ्रिज के तार को बांधकर करंट लगाया गया है। वहीं शरीर से खून निकलने के भी निशान है, यानि पहले मारपीट की गई है। मृतका लता गुप्‍ता हाथों में सोने की अंगूठियां पहने हैं। माना जा रहा है कि हत्‍यारे घर से अन्‍य सोने चांदी के आभूषण और नकदी ले गए हैं। घटनास्‍थल पर एसएसपी बबलू कुमार और फोरेसिंक एक्‍सपर्ट भी पहुंच गए हैं। फोरेसिंक एक्‍सपर्ट सबूत जुटा रही है।
परिवारीजनों के मुताबिक मुकलेश गुप्‍ता और लता गुप्‍ता शाम छह बजे के बाद दूसरी चाय रात आठ बजे पीते थे। शाम का दूध डाइनिंग टेबल पर रखा हुआ मिला है। इससे माना जा रहा है कि हत्‍या सोमवार रात आठ बजे से पहले ही हो गई है।
सर्राफ मुकलेश गुप्‍ता के घर पर पांच अल्‍मारियां हैं। इनमें से अल्‍मारियों में रखा सोना और नकदी गायब है। इन अल्‍मारियों में रखी चांदी को हत्‍यारे छोड़ गए हैं। अन्‍य तीन अल्‍मारियों को हाथ भी नहीं लगाया गया है। इधर क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि सर्राफ सोना गिरवी रखकर उधार भी देते हैं। चूंकि अल्‍मारियों में कितना सोना और नकदी है, इसकी जानकारी सिर्फ मृतक दंपती को ही थी। अब सर्राफ की बेटी बहीखातों को देखकर आकलन कर रही हैं। तभी साफ हो पाएगा कि कुल कितने की लूटपाट हुई है।
Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels