Friday, September 20, 2024

Assembly Polls 2019, Delhi, News, Politics

प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी कहा- सीलमपुर हो या जामिया, या फिर शाहीन बाग में #CAA विरोधी प्रदर्शन संयोग नहीं, एक प्रयोग

चुनाव के ऐलान के बाद दिल्ली में अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Prime Minister Narendra Modi  ने अरविंद केजरीवाल   सरकार पर जमकर हमला बोला। कड़कड़डूमा रैली Karkardooma rally  में पीएम ने दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों को गिनाते हुए शाहीन बाग के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने सीलमपुर, जामिया और फिर शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की साजिश बताते हुए कहा कि दिल्ली को इस अराजकता में नहीं छोड़ा जा सकता, नहीं तो कल फिर किसी और सड़क को बंद किया जाएगा। पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने और बिहार की बसों को दिल्ली में नहीं घुसने देने को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने ने बजट की बड़ी घोषणाओं का जिक्र करते हुए दिल्ली वालों को इसके फायदे गिनाए।

दिल्ली चुनाव में वोटिंग से पांच दिन पहले प्रचार में उतरते हुए पीएम ने कहा, ‘सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए। क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग है, जी नहीं ये संयोग नहीं ये एक प्रयोग है। इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने के इरादे रखता है। यदि सिर्फ यह सिर्फ एक कानून का विरोध होता तो सरकार के तमाम आश्वासनों के बाद खत्म हो जाता। लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राजनीति का खेल खेल रहे हैं। अब सारी बातें उजागर हो रही हैं। संविधान और तिरंगे को सामने रखकर ज्ञान बांटा जा रहा है और असली खेल से ध्यान हटाया जा रहा है। अदालतों की भावना यही रही है कि विरोध प्रदर्शनों से सामान्य लोगों को दिक्कत ना हो, देश की संपत्ति का नाश ना हो। प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट्स ने नाराजगी जताई है, लेकिन यह अदालतों की बात नहीं मानते और बात करते हैं संविधान की।

मोदी ने कहा, ‘इस वजह से कितनी दिक्कत हो रही है। दिल्ली से नोएडा आने जाने वाले लोगों को। दिल्ली की जनता देख रही है, वह चुप है और वोटबैंक की इस राजनीति को देखकर दिल्ली का नागरिक गुस्से में भी है। इस मानसिकता को यहीं रोकना जरूरी है। साजिश रचने वालों की ताकत बढ़ी तो कल फिर कल किसी और सड़क को बंद किया जाएगा, किसी और गली को रोका जाएगा। हम दिल्ली को इस अराजकता में छोड़ सकते हैं। इसको रोकने का काम सिर्फ दिल्ली के लोग कर सकते हैं। बीजेपी को दिया गया हर वोट यह कर सकता है।’

पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल की ओर से सबूत मांगे जाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘यही वे लोग हैं जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तब देश की सेना पर शक किया गया। ये शक कर रहे थे कि हमारी सेना ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा भी है कि नहीं? ये लोग सेना का अपमान करें क्या ऐसी दिल्ली दिल्ली के लोगों ने चाही थी क्या?’

पीएम ने दावा किया कि 11 फरवरी के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी और विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू नहीं की गई, आयुष्मान भारत को लागू नहीं किया गया क्योंकि केजरीवाल सरकार नहीं चाहती कि गरीबों को घर मिले, उन्हें मुफ्त इलाज मिले। आर्टिकल 370 के खात्मे और अयोध्या विवाद के हल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो काम आजादी के ठीक बाद होना चाहिए, उन्हें आज उनकी सरकार कर रही है।

पीएम ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लोगों ने सातों सीटें हमें जीताकर बता दिया था कि वे किस दिशा में सोच रहे हैं, दिल्ली के लोगों के वोट ने देश को बदलने में मदद की अब उनका वोट दिल्ली को सुरक्षित और यहां के लोगों के जीवन और बेहतर बनाएंगा। दिल्ली केवल एक शहर नहीं है। दिल्ली हमारे हिंदुस्तान की धरोहर है। ये भारत के भिन्न-भिन्न रंगों को एक जगह समेटे हुए जीवित परंपरा है। यह दिल्ली सबका सत्कार करती है सबको स्वीकार करती है। बंटवारे के बाद जो लोग यहां आए, अपने सामर्थ्य को आजमाने यहां आए, हर हिंदुस्तानी को दिल्ली ने अपने दिल में जगह दी है। जो यहां बसे उन्होंने इसे यहां पहुंचाया है।’

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels