Friday, September 20, 2024

News, Socio-Cultural, Tourism, Uttar Pradesh

ट्रंप से पहले ताजमहल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,सुरक्षा और स्वागत के लिए की जा रहीं तैयारियां का लिया जायजा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप US President Donald Trump के आगरा आगमन पर उनकी सुरक्षा और स्वागत के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी चलते खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath मंगलवार को आगरा आए। उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा और स्वागत के लिए की जा रहीं तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत उत्सव की तरह होना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल Taj Mahal,   पहुंचे। उन्होंने रॉयल गेट से स्मारक में तैयारियों को परखा। इस दौरान उनके साथ सांसद एसपी सिंह बघेल, राजकुमार चाहर, महापौर नवीन जैन, राज्य मंत्री डॉ जीएस धर्मेश और चौधरी उदयभान सिंह सहित आला अधिकारी रहे।
ताजमहल में जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 24 फरवरी को आगरा आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में किसी तरह की चूक हुई तो अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कहा कि खेरिया एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक कहीं भी गंदगी, धूल और बदबू नहीं होनी चाहिए। ट्रंप का स्वागत उत्सव की तरह किया जाए।

सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार मुख्यमंत्री ने ट्रंप के दौरे की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त अनिल कुमार और जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने प्रशासन की तैयारियों का ब्लू प्रिंट मुख्यमंत्री के सामने रखा।

उधर, ट्रंप के प्रस्तावित ताजमहल विजिट को लेकर अमेरिकी टीम सोमवार को आगरा पहुंच गई। अमेरिकी एडवांस टीम ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कमांडेंट ब्रजभूषण के साथ ताजमहल परिसर में भ्रमण कर जानकारी जुटाई।

खेरिया से ताजमहल तक का रूट 15 किमी का है। इसका ट्रैफिक 24 फरवरी को दोपहर ढाई बजे ही बंद कर दिया जाएगा। ट्रंप के आने का कार्यक्रम दोपहर बाद साढ़े चार बजे का है। उनके आने से जाने तक ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा। बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला 12 मिनट में 15 किमी रास्ता तय कर खेरिया से ताज पहुंच जाएगा। इस बीच में 26 हजार स्कूली बच्चे हाथों में भारत और अमेरिका के झंडे लेकर स्वागत करेंगे। चौराहों पर 3000 कलाकार नृत्य के माध्यम से ट्रंप को ब्रज और देश की संस्कृति से रूबरू कराएंगे।

एडीजी जोन अजय आनंद ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट पेश किया। इसमें सुरक्षा के लिए 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाने है। एनएसजी और एटीएस के कमांडो भी रहेंगे। एडीजी ने बताया कि रूट के दोनों ओर के सभी लोगों, किराएदारों का सत्यापन कर लिया गया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels