Friday, September 20, 2024

Bihar, Delhi, News, Odisha, Politics, States, West Bengal

एक-दूसरे के धुर विरोधी अमित शाह और ममता बनर्जी आज एक ही टेबल पर लंच करते दिखे

राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah)  और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को एक टेबल पर साथ लंच ( Lunch) करते दिखे। इसी लंच की मेजबानी उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik )   ने की। मुख्यमंत्री नवीन  पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  (Bihar Chief Minister Nitish Kumar)   और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शुक्रवार को लंच के लिए आमंत्रित किया था।सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे के धुर विरोधी ममता व शाह के एक टेबल पर बैठकर भोजन करना अपने आप में दिलचस्प दृश्य है।

शुक्रवार को पूर्वी जोनल काउंसिल  (Eastern Zonal Council)  की 24वीं बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह ने की। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मौजूद रहे। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पूर्वी जोनल काउंसिल के सदस्य भी इसमें शामिल हुए हैं। वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बैठक में शामिल नहीं हुए हैं। बैठक में भाग लेने में असमर्थ सोरेन ने राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए वित्त मंत्री रामेश्वर ओरांव को नियुक्त किया है।

सबसे अहम बात यह रही कि, इस बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक जनसभा को भी संबोधित किया। जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बीएसपी ये सारे लोग CAA का विरोध कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि इससे अल्पसंख्यकों के नागरिक अधिकार चले जाएंगे। अरे! इतना झूठ क्यों बोलते हो।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels