आगरा Agra में मेघालय Meghalaya के शिलांग Shillong निवासी एल्ड्रिन लिंगदोह का शव रेस्टोरेंट में फंदे से लटका मिला। मरने से पहले उसने अपने मोबाइल से शिलांग में रिश्तेदारों को सुसाइड नोट भेजा।
शिलांग के रहने वाला एल्ड्रिन लिंगदोह राज्यमंत्री Minister of State in UP government चौ. उदयभान सिंह Chaudhary Uday Bhan Singh के पुत्र के आगरा के सिकंदरा में कारगिल पेट्रोल पंप चौराहा स्थित शांति फूड कोर्ट रेस्टोरेंट में नौकरी करते था। उसने मंगलवार को शिलांग में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था। अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट रिश्तेदारों ने मेघालय की एडीजी कानून व्यवस्था ईडा शीशा ने यहां एडीजी अजय आनंद को वह मैसेज भेजा। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। एएसपी सौरभ दीक्षित पुलिस फोर्स के साथ रेस्टोरेंट पर पहुंचे। छत पर चढ़कर देखा गया तो टिन शेड में फंदे से युवक लटका मिल गया। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी पूरी कहानी लिखते हुए हालातों का जिक्र किया है। इसमें राज्यमंत्री की पुत्र वधू सीमा चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। राज्यमंत्री के स्वजनों की ओर से पुलिस को बताया गया है कि एल्ड्रिन पूर्व में चोरी में सिकंदरा थाने से जेल गया था। जमानत पर बाहर आया तो उसे टीबी की बीमारी हो गई थी। इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। छह माह से वह दिल्ली में ही नौकरी कर रहा था। लॉकडाउन के बाद यहां आ गया था। रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से आकर मिला था। रेस्टोरेंट बंद था, इसलिए उसे काम पर नहीं रखा गया। वह सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़ गया और खुदकशी कर ली। पुलिस इन सभी तथ्यों की जांच कर रही है। एएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि युवक की मोबाइल की कॉल डिटेल से यह पता किया जाएगा कि वह रेस्टोरेंट में कब से था। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत राज्यमंत्री चौ उदयभान सिंह ने बात की गई तो उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमारी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
,