Friday, September 20, 2024

Crime, Delhi, Health, News, Uttar Pradesh

लाॅकडाउन में दूध वाला बनकर बेच रहे है शराब , यूपी और दिल्ली में 2 गिरफ्तार

लॉकडाउन  Lockdown  में    दूध की आपूर्ती  के नाम पर  दूध वाला बनकर  शराबियों  को मंहगी शराब  बेचने का करोबार चल रहा है। दूध की कैनों  में शराब निकल रही है। दिल्ली Delhi  और यूपी UP पुलिस ने  ऐसे दो मामलों का खुलासा किया है।

लॉकडाउन में लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दूध की सप्लाई करने वालों को छूट दी गई है लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अपराधी इसका लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक मामला दिल्ली का हैलॉकडाउन के दौरान शराब की मांग बढ़ी तो सलेमपुर जाट जिला बुलंदशहर यूपी निवासी बॉबी चौधरी ने अवैध शराब सप्लाई करने की ठानी। वह दूध की केन में रखकर अवैध शराब सप्लाई करने लगा। उसे मोटा मुनाफा भी होने लगा। रविवार रात करीब 12 बजे अति सुरक्षित इलाके नई दिल्ली से निकलना उसे भारी पड़ गया। पिकेट चेकिंग के दौरान साउथ एवेन्यू थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी मोटरसाइकिल पर लटकी दूध की चार केन से अवैध शराब की सात बोतल बरामद की गई।

नई दिल्ली जिला डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार साउथ एवेन्यू थाने में तैनात एसआई श्रवण कुमार सिपाही राकेश कुमार के साथ नाइट चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 12.06 बजे उन्होंने मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध हालत में आते देखा। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा दी। एसआई श्रवण कुमार ने मोटरसाइकिल से पीछा कर बॉबी चौधरी को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर पांच के पास पकड़ लिया।

आरोपी बॉबी चौधरी के खिलाफ पहले से कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब की बोतलों को गुरुग्राम से लाकर गाजियाबाद ले जा रहा था।वह अवैध शराब को गाजियाबाद में सप्लाई करता। लॉकडाउन के दौरान वह अवैध शराब की सप्लाई करने लगा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरा मामला  यूपी के मथुरा  का  हैं जिसमे  पुलिस   ने एक ऐसे ही शख्स को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया जो दूधिया बनकर दूध की केनों में शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने   आरोपी को अरेस्ट कर उसके कब्जे से हरियाणा मार्का 238 अंग्रेजी शराब के क्वॉर्टर बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात गांव दौताना के निकट थाना छाता पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच कोसीकलां की ओर से एक बाइक आती दिखाई दी। बाइक पर दूध की केन टंगी हुई थीं। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने बाइक को रोकने के बजाए भागने का प्रयास किया।

शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़ा गया शख्स पहले तो खुद को दूधिया बताता रहा लेकिन पुलिस ने जब बाइक पर टंगी टंकियों को खोलकर देखा तो उनमें अंग्रेजी शराब के पव्वे भरे हुए थे। पूछताछ करने पर बाइक सवार शराब तस्कर ने अपना नाम चंद्रपाल निवासी गांव कमई थाना बरसाना बताया। वहीं पुलिस को दूध की टंकियों से 238 हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए हैं। एसएचओ छाता रवि त्यागी ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels