मुंबई में कोरोना वायरस ( Coronavirus) के कहर के बीच डीएफएचएल (DFHL) के प्रमोटर कपिल वधावन (Kapil vadhawan) और धीरज वधावन (Dheeraj vadhawan) अपने 23 फैमिली मेंबर्स के साथ घूमने के लिए खंडाला से महाबलेश्वर निकल पड़े। हैरानी की बात यह है कि प्रमुख सचिव गृह अमिताभ गुप्ता ( Amitabh Gupta, Principal Secretary ) ने अनुमति वाला पत्र जारी किया था। इस मामले में अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) को कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया है, वहीं फैमिली मेंबर्स समेत वधावन पर सतारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के महाबलेश्वर पहुंचे दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के प्रमोटर कपिल और धीरज वधावन समेत 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर शुक्रवार को अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया। सतारा जिले की पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 9 अप्रैल की रात को ही सभी को हिरासत में ले लिया था।
महाराष्ट्र के सतारा जिले में कपिल और धीरज वधावन को हिरासत में लिया गया है। उनका परिवार पांच गाड़ियों में खंडाला से महाबलेश्वर जा रहा था। उन्हें पंचगनी के पास हिरासत में लिया गया। हैरानी की बात यह है कि खंडाला से महाबलेश्वर की दूरी लगभग 185 किलोमीटर है और यह फैमिली खुलेआम लॉकडाउन के नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए सफर पर निकल पड़ा।
कोरोना वायरस (Corona) की रोकथाम के लिए पुणे और सतारा दोनों जिलों को सील कर दिया गया है। इसके बावजूद वधावन परिवार के सदस्यों समेत कई लोग बुधवार शाम अपनी कारों से खंडाला से महाबलेश्वर जा रहे थे। सभी 23 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

कपिल और धीरज वधावन यस बैंक (Yes Bank) और डीएफएचएल धोखाधड़ी मामलों में आरोपी हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है कि वधावन परिवार के 23 सदस्यों को खंडाला से महाबलेश्वर जाने की अनुमति कैसे दी गई।वधावन परिवार ने अनुमति का एक पत्र दिखाया था जो प्रमुख सचिव विशेष अमिताभ गुप्ता की ओर से जारी किया गया था। उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ जांच कमिटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) ने डीएचएफएल समूह के वधावन परिवार और यस बैंक (Yes Bank) मामले के संबंध में उनके ऊपर चल रहे केस को लेकर महाराष्ट्र पुलिस से सतारा में संपर्क किया है।