उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh ) के मेरठ (Meerut ) में शनिवार को शहर के जली कोठी हाॅटस्पाॅट (Hotspot) को सील करने पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान सिटी मैजिस्ट्रेट(City Magistrate) और दिल्ली गेट के दरोगा घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की कर दी।। अब पुलिस ने पूरे क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया है।
इस मामले में पुलिस ने मुतवल्ली (Imam) हाजी इरफान समेत चार आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी ने पूरे मामले की जानकारी ली है। वहीं धक्का-मुक्की के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) सुशांत जैन के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary Home, Awanish Awasthi ) ने शनिवार को बयान में बताया कि कुछ उपद्रवियों ने इलाका सील करने गई पुलिस पर हमला कर दिया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी लोगों के खिलाक एनएसए के तहत कार्रवाई होगी।
पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोराना की चेन तोड़ने की हरसंभव कोशिश में जुटा है, वहीं कई इलाकों में लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। मेरठ (Meerut ) में शुक्रवार देर रात चार नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से तीन पाॅजिटिव जमाती हैं जो जली कोठी स्थित दरी वाली मस्जिद में रुके थे।
इसके बाद से ही प्रशासन ने इस क्षेत्र को हाॅटस्पाॅट मानते हुए सील करने की तैयारी कर ली थी। शनिवार सुबह पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जली कोठी को सील करने पहुंची। इसी दौरान कुछ लोगों ने टीम पर हमला कर दिया।
बताया गया कि सीओ कोतवाली की मौजूदगी में भी धक्का-मुक्की हुई। मामले की जानकारी लगने के बाद चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जली कोठी को पूरी तरह सील कर दिया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए काफी संख्या में पुलिसफोर्स के साथ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिसफोर्स के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है। क्षेत्र में भ्रमण के बाद सभी लोगों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है, इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।