उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 448 पहुंच गई है। इनमें से सबसे ज्यादा संक्रमित 94 मरीज आगरा(AGRA) के हैं। 64 मामले गौतमबुद्धनगर और 44 मेरठ के हैं। संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या प्रदेश के लिए चिंता का विषय है।
कोरोना हॉटस्पॉट वाले यूपी (Corona Hotspot in UP) के 15 जिलों में शामिल आगरा (Coronavirus in Agra) में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को 3 मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को सुबह पांच संक्रमित(Covid-19 Positive) निकले थे।
आगरा(AGRA) जिले में कोरोना वायरस(Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से हालात चिंताजनक हो गए हैं। शनिवार को सुबह एक साथ 3 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 94 गई है, जो प्रदेश के किसी एक शहर में सबसे अधिक है।इनमें से आठ स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो चुकी है। शहर में प्रशासन ने 33 हॉट स्पॉट इलाके सील किए हुए हैं।
शनिवार को सुबह कोरोना संक्रमण के शिकार नए लोगों का आंकड़ा जारी किया है। , आज जो नए मरीज सामने आए हैं, उनमें सभी ये प्राइवेट हॉस्पिटल से जुड़े हुए लोग हैं। । आगरा में कोरोना संक्रमित जमातियों की संख्या 48 हो चुकी है।यानि आगरा में कोरोना संक्रमितों में आधी से ज्यादा संख्या जमातियों की है। ये सभी पहले से क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं और इनका उपचार चल रहा है।
वहीं हाईवे स्थित पारस अस्पताल (Paras Hospital) का स्टाफ भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित निकला था। जहां काेरोना पॉजीटिव महिला का इलाज किया गया था, बाद में उसे मथुरा शिफ्ट कर दिया गया। यह खबर आने के साथ अस्पताल को सील कर दिया गया था और यहां तैनात स्टाफ की जांच कराई गई थी। इनमें से छह लोग संक्रमित मिले थे।