उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) आगरा में (AGRA) बुधवार को शाम तक और 19 कोरोना पॉजिटिव (Covid-19 Positive) मरीज मिले। गुरुवार रात को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच और नए मामले आये हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 174हो गई है। जिले में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 5 की मौत हो गई हैं। इससे उस आगरा मॉडल (Agra Model) पर सवाल उठने लगे हैं जिसे केंद्र सरकार पूरे देश में लागू करना चाहती है।
इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के 1 जूनियर डॉक्टर पारस हॉस्पिटल ( Paras Hospital) से जुड़े 24, फतेहपुर सीकरी ( Fatehpur Sikri)के 23 और घटिया स्थित डॉ मित्तल के संपर्क में आए 5 केस हो गए हैं। संक्रमित जमातियों ( Tablighi Jamaat) की संख्या 76 से अधिक है। अब तक जिले में 2989 नमूने लिए गए। इनमें बुधवार को 209 नमूने लिए।
आगरा में कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं। बीते 24 घंटों में 19 और मामले सामने आए। इसके साथ जिले में अब तक174कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।आगरा के दो मरीज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें प्रशासन ने आगरा की सूची में शामिल नहीं किया है। ये दोनों नामनेर के चिकित्सक पिता-पुत्र हैं।
आगरा (AGRA) में पारस हॉस्पिटल( Paras Hospital) में 22 मार्च से छह अप्रैल तक उपचार कराने वाले लोगों की आठ जिलों में तलाश हो रही है। इन लोगों के संक्रमित होने की आशंका है, क्योंकि अस्पताल से 28 में संक्रमण पहुंचने की पुष्टि हो चुकी है।

पारस हॉस्पिटल ( Paras Hospital) में भर्ती सभी मरीजों को मंगलवार को आस पास के क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। यहां दो दिन में दो महिलाओं की मौत हो गई थी। मरीजों के तीमारदार भी लगातार कह रहे थे कि वे कहीं और जाना चाहते हैं।
आगरा (AGRA) में तीन मार्च को इटली से लौटे जूता कारोबारी के परिवार के साथ आए कोरोना वायरस (Coronavirus) के फैलने की रफ्तार अप्रैल में कई गुना तेज हो गई हैं । मार्च में 12 केस थे, जबकि अप्रैल के 15 दिनों में ही 157 संक्रमित मिले हैं। शहर के 25 इलाकों में फैलने के बाद देहात के सीकरी, बाह, सैंया, खंदौली में संक्रमण जा पहुंचा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित 169 आगरा में मिल चुके हैं हालात बेकाबू है।कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं। बुधवार को जिले में 541 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया। सबसे अधिक शहर में 445 और देहात में 96 लोग शामिल हैं। अब तक शहर में 5491 और देहात में 5164 लोग होम क्वारंटाइन हुए हैं। कुल संख्या 10655 है।
एसएन के आइसीयू में भर्ती मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी। ऐसे में मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर और जूनियर डॉक्टर सहित 21 के सैंपल लिए गए, इन्हें क्वारंटाइन किया गया है।