Friday, September 20, 2024

Health, News, Uttar Pradesh

अफसरों की लापरवाही से आगरा में बेकाबू संक्रमण सामुदायिक हुआ ,कोरोना पॉजिटिव की संख्या साढ़े तीन सौ पार

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के  आगरा (AGRA)  में  अधिकारियों की लापरवाही से  कोरोनावायरस  संक्रमण (Coronavirus)   बेकाबू हो गया।स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों  ने साफ कर दिया है आगरा में  सामुदायिक संक्रमण (community transmission) शुरु हो गया है । संख्या साढ़े तीन सौ पार हो गयी है।जिले में  अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 7 की मौत हो गई हैं।आगरा के दो मरीज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें प्रशासन ने आगरा की सूची में शामिल नहीं किया है।

जिस आगरा मॉडल (Agra Model) की उत्तर प्रदेश में तूती बोल रही थी, वहां अधिकारियों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया। शासन के निर्देश पर आगरा जांच के लिए आई दो सदस्यीय टीम की रिपोर्ट में प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. केके गुप्ता के निर्देश पर किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी (King George’s Medical University) लखनऊ के कुलसचिव आशुतोष दुबे ने मेडिसिन विभाग के डॉ. विवेक कुमार व रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. सूर्यकांत से आगरा में संक्रमण बेकाबू होने की जांच कराई थी।

आगरा में 24 घंटे के बाद शुक्रवार शाम को कोरोना वायरस के 13 मरीज और मिले हैं। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 350 हो गई है। सभी नए मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों से हैं। इससे पहले बृहस्तपतिवार की सुबह आठ मरीज मिले थे।

बृहस्तपिवार को  मुख्य चिकित्साधिकारी ( chief medical officer) डॉक्टर मुकेश वत्स ( DR. MUKESH KUMAR VATS)  ने कहा कि आगरा में संक्रमण अब घनी बस्तियों में भी पहुंच गया है। यह चिंता की बात है। तीसरे चरण  सामुदायिक संक्रमण (community transmission) का खतरा पैदा हो गया है। नए इलाकों में संक्रमण पुराने संक्रमितों के संपर्क से जा रहा है।

बुधवार को 19 मरीज मिले थे। बृहस्पतिवार को नौ पाए गए। इनमें से चार मूलचंद हॉस्पिटल के संपर्क में आकर संक्रमित हुए। ये कमला नगर, आनंदपुरम शाहगंज और सदर भट्टी केहैं। लोहामंडी के नगला गंगाराम में जिला अस्पताल से संपर्क पहुंचा है।

यहां 48 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। घटिया आजम खां में दो और संक्रमित मिले हैं। यह इलाका पहले से हॉटस्पॉट है। जिस फ्रीगंज में सब्जीवाला संक्रमित मिला, उसी के पास बेलनगंज के फ्रीगंज रोड पर एक और युवक मिला है।

शाहगंज के केदारनगर का युवक भी संक्रमित मिला है। शाहगंज के संक्रमित युवक के संपर्क के महाराष्ट्र का युवक संक्रमित मिला है। वो यहां रह रहा है। नए इलाकों में संक्रमित मिलने के बाद इन सभी जगह बल्लियां लगा दी गई हैं। पुलिस ने चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। अब इन्हें हॉटस्पॉट घोषित किया जाएगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels